Advertisement

'करेंगे दंगे चारों ओर...', हंगामे के बीच कुणाल कामरा का नया पोस्ट, गाने से शिवसेना पर कसा तंज

बीएमसी के एक्शन और शिवसेना कार्यकर्ताओं के इमारत में तोड़फोड़ के बीच स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर कर तंज कसा है. वीडियो में इमारत में की गई तोड़फोड़ को दिखाया गया है. इस बीच मुंबई पुलिस को पत्र भेजकर जवाब देने के लिए कामरा ने एक सप्ताह का समय मांगा है.

स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

महाराष्ट्र में स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा किए गए चुटकुलों को लेकर विवाद हो गया है. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासत गर्म है. बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए उस इमारत (द हैबिटेट) के अवैध हिस्सों को गिराने का काम शुरू कर दिया है, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा का वीडियो शूट किया गया था. कामरा के वीडियो को लेकर शिवसैनिकों ने सोमवार को द हैबिटेट में जमकर तोड़फोड़ की थी. अब कामरा ने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर कर शिवसेना पर तंज कसा है. कुणाल ने अपने वकील के जरिए मुंबई पुलिस को पत्र भेजकर जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर कुणाल कामरा का वीडियो

कुणाल कामरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कामरा गाते हैं, 'हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यानाश. होंने नगे चारों ओर, करेंगे दंगे चारों ओर पुलिस के पंगे चारों ओर. एक दिन मन में नथूराम, हरकतें आसाराम. 'हम होंगे कंगाल एक दिन' गाने के साथ ही वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने द हैबिटेट में तोड़फोड़ मचाया है. 

 

कुणाल कामरा के वीडियो को लेकर विवाद 

कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर की गई टिप्पणी का मुद्दा मंगलवार को संसद में भी उठा. शिवसेना सांसद धैर्यशील संभाजीराव माने ने कामरा का नाम लिए बिने मुद्दे को उठाया और ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने की मांग की. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुंबई: अवैध निर्माण पर चला BMC का हथौड़ा, यहीं शूट हुआ था कुणाल कामरा का विवादित वीडियो

BMC का द हैबिटेट पर चला हथौड़ा

नगर निगम के दिशा-निर्देशों के तहत स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का वीडियो जहां शूट किया गया था, उस इमारत के अवैध हिस्सों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है. सोमवार को बीएमसी ने द हैबिटेट के टेरस पर किए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया था. आज (मंगलवार) को भी बीएमसी की कार्रवाई जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement