Advertisement

Maharashtra: कल्याण रेलवे स्टेशन पर मिले 54 डेटोनेटर से मचा हड़कंप, कहीं साजिश तो नहीं...

महाराष्ट्र के कल्याण रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक डेटोनेटर मिलने से हड़कंप मच गया. रेलवे पुलिस ने 54 डेटोनेटर जब्त किए हैं. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि कहीं यह किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं तो नहीं है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है. 

कल्याण स्टेशन पर जब्त किए डेटोनेटर की जांच करती पुलिस की टीम. कल्याण स्टेशन पर जब्त किए डेटोनेटर की जांच करती पुलिस की टीम.
मिथिलेश गुप्ता
  • मुंबई ,
  • 21 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

महाराष्ट्र के कल्याण रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर मिलने से खलबली मच गई. प्लेटफार्म नंबर एक के पास पीपल के पेड़ के नीचे दो बॉक्स में 54 डेटोनेटर पुलिस ने जब्त किए हैं. इस मामले में रेलवे पुलिस के डीसीपी मनोज पाटील ने बताया कि रेलवे के एक सफाई कर्मचारी ने विस्फोटक मिलने की सूचना कल्याण जीआरपी को दी. 

सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच गई. यहां दो बॉक्स मिले. जांच करने पर उनके अंदर से 54 डेटोनेटर मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. डीसीपी पाटील ने बताया कि यह खदान और उत्खनन के काम में धमाका करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डेटोनेटर हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: 300 से अधिक लोग बीमार पड़े, खुले मैदान में हुआ मरीजों का इलाज, रस्सी बांधकर दी गई सलाइन

पुलिस ने ली डॉग स्क्वॉड की भी मदद 

उन्होंने यह भी बताया कि लाइसेंस धारक को यह डेटोनेटर बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. मामले की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पंढरीनाथ कांडे तुरंत अपने सहयोगियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे. 

बक्स का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने डेटोनेटर सहित दोनों बक्स जब्त कर लिए. इसके साथ ही पुलिस के डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया. इन बक्स को कुत्ते की मदद से चेक किया गया. 

इन सवालों के जवाब तलाश रही पुलिस 

अब पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस मकसद से यह विस्फोटक पदार्थ यहां लाए गए थे? किसने ऐसे ही रेलवे स्टेशन के पास यह डेटोनेटर रख दिए? क्या यह किस बड़ी साज़िश का हिस्सा तो नहीं है?

Advertisement

ऐसे तमाम सवाल मुंह उठाए खड़े हैं, जिनके जवाब तलाशना रेलवे पुलिस की जिम्मेदारी है. इसकी जांच के लिए पुलिस की विशेष टीम बना दी है. सीसीटीवी की मदद से मामले को सुलझाने की कोशिश भी की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement