Advertisement

महाराष्ट्र के इस शहर में बिना भूकंप आए अचानक हिलने लगे घर, डरकर बाहर भागे लोग

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बिना भूकंप आए ही अचानक कई घर हिलने लगे जिससे लोग बुरी तरह डर गए. लोग अपना घर छोड़कर बाहर की तरफ भाग गए. पहले उन्हें लगा कि यह भूकंप या फिर कोल फील्ड में धमाके की वजह से हुआ होगा लेकिन बाद में बता चला कि ना तो भूकंप आया था और ना ही उस दिन खदान में कोई धमाका किया गया था.

चंद्रपुर में अचानक हिलने लगे कई घर चंद्रपुर में अचानक हिलने लगे कई घर
विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर के कुछ इलाकों में अचानक घर और उसमें रखे सामान हिलने लगे जिससे लोग बुरी तरफ डर गए. चंद्रपुर के बाबुपेठ, लालपेठ और नांदगांव इलाके में धरती हिलने से लोग घबराकर घर से बाहर निकल गए.

लोगों को घरों के हिलने का कारण समझ ही नहीं आया. कोल बेल्ट क्षेत्र में हुई यह घटना भूकंप है या कुछ और इसको लेकर लोगों में अलग-अलग बातें हो रही थी. घटना रविवार रात 9.45 से 10 बजे के दौरान हुई.

Advertisement

घरों के हिलने के बाद पहले तो लोगों को लगा कि भूमिगत कोयला खदान में ब्लास्टिंग के कारण धरती हिल रही है लेकिन उस कोल क्षेत्र के प्रबंधन का कहना है कि, उन्होंने खदान में कोई ब्लास्ट नहीं किया है.

इस बारे में चंद्रपुर के भौगोलिक जानकार प्रोफेसर सुरेश चोपने ने बताया कि, जमीन हिलने की शिकायत कई नागरिकों ने की है. बंद पड़े अंडरग्राउंड खदान के भीतर भूस्खलन होने से ऐसा हो सकता है. 

उन्होंने कहा कि खुली और भूमिगत कोयला खदान से जमीन धंसने, दरारें पड़ने की घटना हो रही है. पिछले कुछ सालों में भूमिगत खदान को रेत से पूरी तरह नहीं भरना और उसे खुला छोड़ देना कुछ ऐसे कारण है जिससे वहां पानी पहुंच जाता है और यह छोटे भूकंप का कारण बन जाता है.

प्रोफेसर चोपने ने बताया कि ऐसी जगहों पर आगे बरसात में जमीन धंसने, दरारें पड़ने की घटना हो सकती है, ऐसे में प्रशासन और कोल फील्ड प्रबंधन को ऐसे स्थान को ढूंढकर तुरंत तत्कालिक उपाय करने चाहिए.

Advertisement

हालांकि घरों में कंपन आने के कारणों की पड़ताल प्रशासन ने शुरू कर दी है. फिलहाल प्रशासन के पास भी इसका जवाब नहीं है कि घर क्यों हिल रहे थे. उन्होंने नागरिकों से न घबराने की अपील की है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement