Advertisement

सुप्रीम कोर्ट से अनिल देशमुख को राहत नहीं, शरद पवार बोले- अंतिम फैसले का इंतजार

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को उनके खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है. एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा है कि इस पर कोर्ट के अंतिम फैसले का उन्हें इंतजार है.

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख. महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख.
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST
  • अनिल देशमुख को सुप्रीम कोर्ट से झटका
  • ईडी की जांच से नहीं मिलेगी राहत
  • बेटे को भी समन भेजने की तैयारी में ई़डी

सुप्रीम कोर्ट ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है. सोमवार को दिए गए सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनकी गिरफ्तारी अगर जांच एजेंसी चाहे तो हो सकती है. एनसीपी चीफ शरद पवार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा है कि अब अंतिम फैसले का इंतजार है.

Advertisement

शरद पवार से दरअसल सवाल किया गया था कि वे सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर क्या कहना चाहेंगे. इसके जवाब में एनसीपी चीफ ने कहा कि अभी अंतिम फैसला आने दीजिए. हम देखेंगे. दरअसल सुप्रीम कोर्ट से अनिल देशमुख को अंतरिम राहत नहीं मिल पाई है. इसे एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश को भी 100 करोड़ की रंगदारी और मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच में शामिल होने के समन भेजा जा सकता है.

अनिल देशमुख के अधिवक्ता एडवोकेट इंद्रपाल सिंह ने कहा, 'महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम राहत नहीं दी है. ईडी के एक्शन से राहत पाने के लिए अर्जी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई थी. अनिल देशमुख को अगर ईडी समन भेजता है, तो वहां पेश होंगे.'

महाराष्ट्रः अनिल देशमुख को राहत नहीं, बॉम्बे HC ने CBI की दर्ज FIR रद्द करने से इनकार किया 

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम राहत देने से किया इनकार

अनिल देशमुख की ओर से दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अपील की थी कि उन्हें राहत न दी जाए. सुप्रीम कोर्ट ने अनिल देशमुख को राहत देने से इनकार कर दिया.
 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या है बीजेपी का रुख?

भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया ने कहा, 'अब अनिल देशमुख को जेल जाना पड़ेगा. 1000 करोड़ का हिसाब देना पड़ेगा. सुप्रीम कोर्ट ने ठाकरे सरकार में गृहमंत्री अनिल देशमुख को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया. मैं प्रवर्तन निदेशालय से अपील करता हूं कि उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरन्ट और लुक आउट नोटिस जारी करे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement