Advertisement

'सरपंच हत्याकांड के आरोपी पर PMLA क्यों नहीं लगाया?' सुप्रिया सुले ने राज्य सरकार से पूछे सवाल

सुप्रिया सुले ने कहा कि 2022 से जुड़ा एक दस्तावेज है जिसमें मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मीक कराड पर जबरन वसूली का आरोप है. तो मेरा केंद्र और राज्य सरकार से सीधा सवाल है कि उनके खिलाफ पीएमएलए क्यों नहीं लगाया गया?

बारामती सांसद सुप्र‍िया सुले. (फाइल फोटो) बारामती सांसद सुप्र‍िया सुले. (फाइल फोटो)
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

महाराष्ट्र के बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े मामले शरद पवार की एनसीपी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला किया है. सांसद सुप्रिया सुले ने मृतक परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा कि जिम्मेदार लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

बीड जिले के मसाजोग के सरपंच देशमुख को नौ दिसंबर को कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा पनचक्की परियोजना का संचालन कर रही एक कंपनी से जबरन वसूली के प्रयास का विरोध करने को लेकर अपहृत कर लिया गया था. बाद में प्रताड़ित करने के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

वाल्मिकी कराड पर PMLA क्यों नहीं?

सुप्रिया सुले ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'पिछले एक महीने से बजरन सोनावणे (सांसद) और जितेंद्र आव्हाड (विधायक) बीड और परभणी में हुई मौतों का मुद्दा उठा रहे हैं. 2022 से जुड़ा एक दस्तावेज है जिसमें मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मीक कराड पर जबरन वसूली का आरोप है. तो मेरा केंद्र और राज्य सरकार से सीधा सवाल है कि उनके खिलाफ पीएमएलए क्यों नहीं लगाया गया?'

यह भी पढ़ें: 'ये 100% हिरासत में हुई मौत है...' परभणी हिंसा में मारे गए पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद बोले राहुल

सुप्रिया सुले ने कहा, 'इसके अलावा, अवधा कंपनी ने जबरन वसूली करने का एफआईआर दर्ज कराई है. हमने देखा है कि कैसे ईडी अनिल देशमुख, संजय राउत और नवाब मलिक के खिलाफ सक्रिय थी.. वाल्मीक कराड पर पीएमएलए और ईडी की कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? वाल्मीक कराड को विशेष सुविधा क्यों दी जा रही है? मुझे राज्य सरकार से जवाब चाहिए.. अगर सरकार एफआईआर पर कार्रवाई करती तो सरपंच संतोष देशमुख की मौत टाली जा सकती थी.'

Advertisement

दिल्ली चुनाव पर कही ये बात

सुप्रिया सुले ने कहा कि हम इस मुद्दे को संसद में उठाते रहेंगे और हम इस संबंध में वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण से भी मुलाकात करेंगे और पूछेंगे कि पीएमएलए एक्ट के तहत कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? सुप्रिया सुले से पूछा गया कि क्या एनसीपी (एसपी) दिल्ली चुनाव में केजरीवाल का समर्थन करेगी? तो उन्होंने कहा, 'आज हमारी मीटिंग में इस पर चर्चा होगी और उसके बाद हम आप सभी को बताएंगे.'

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: कुएं के पानी को लेकर झड़प, रिश्तेदारों के बीच हुई हिंसा में 3 लोगों की मौत, चार घायल

सुप्रिया सुले से जब सवाल किया गया कि क्या उन्होंने प्रफुल्ल पटेल को फ़ोन किया? तो उन्होंने कहा, ' इस विषय पर बात नहीं करना चाहती.' क्या आपके सांसद दूसरे कैंप के संपर्क में हैं?, इस पर सुप्रिया सुले ने कहा कि हमारे सांसद इस संबंध में पहले ही साफ कर चुके हैं, मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement