Advertisement

रिया के खिलाफ NCB ने दर्ज की FIR, ड्रग कनेक्शन पर इन सवालों की एजेंसी करेगी पड़ताल

ड्रग कनेक्शन मामले में रिया चक्रवर्ती के अलावा सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, टैलेंट मैनेजर जया साहा और एक शख्स गौरव आर्या के खिलाफ केस दर्ज किया है.

रिया चक्रवर्ती (फाइल फोटो) रिया चक्रवर्ती (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST
  • NCB ने दर्ज की FIR
  • चार लोगों के खिलाफ FIR
  • सभी को समन भेजेगी NCB

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में अब ड्रग्स की एंट्री हो चुकी है. रिया चक्रवर्ती और उसके दोस्तों पर ड्रग्स लेने और ड्रग्स के कारोबार में शामिल होने के आरोप लग रहे हैं. इसे लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) एक्शन में आ गई है. एनसीबी ने केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही रिया को समन भेजा जा सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि सुशांत केस में पैसों की लेन-देन की जांच कर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को जिस ड्रग्स लेने और ड्रग्स के कारोबार में शामिल होने के सुबूत मिले थे, अब उसकी जांच नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो करेगी. ईडी के एफआईआर में शामिल लोगों पर एनसीबी ने केस दर्ज कर लिया है. रिया चक्रवर्ती समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

रिया चक्रवर्ती के अलावा सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, टैलेंट मैनेजर जया साहा और एक शख्स गौरव आर्या के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन चारों लोगों के जिक्र व्हाट्अप चैट के दौरान हुआ था, जो कि ड्रग्स को लेकर आपस में बातचीत कर रहे थे. एनसीबी की टीम दिल्ली से मुंबई पहुंचने के बाद सभी लोगों को बारी-बारी से समन भेजेगी.

एनसीबी की टीम मुंबई पहुंचने के बाद सबसे पहले रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेज सकती हैं.  इन चारों लोगों पर 67 NDPS एक्ट के तरह पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद उनसे व्हाट्सएप चैट को लेकर सवाल जवाब किए जाएंगे. ड्रग्स डीलरों के बारे में सवाल जवाब किए जाएंगे. 

Advertisement

ये सवाल पूछे जाएंगे
किसने ड्रग्स लिया
किसको ड्रग्स दिया गया
ड्रग्स कहां से आता था
ड्रग्स डीलर कौन था.

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस, पटना पुलिस, ईडी, सीबीआई के बाद अब केस में एनसीबी की एंट्री हो चुकी है और सुशांत की मिस्ट्री की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है. सभी जांच एजेंसियों की सारी सुई घूमकर रिया की ओर जा रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement