Advertisement

मुंबई हवाईअड्डे पर 27 करोड़ रुपये का कोकीन बरामद, विदेशी यात्री गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय ने करीब 27 करोड़ रुपये का कोकीन बरामद किया है. इस कोकीन को बेहद चालाकी से एक विदेशी यात्री अपने हैंड बैग के हैंडल में छुपाकर ला रहा था. कोकीन बरामद होने के बाद अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पकड़े गए ड्रग्स को फोरेसिंक जांच के लिए भेज दिया है.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक यात्री के पास से 2.6 किलोग्राम कोकीन बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 26.62 करोड़ रुपये आंकी गई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि यह कोकीन एक यात्री के हैंडबैग में छुपाई गई थी. बैग की बाहरी और अंदरूनी परतों के बीच सफेद पाउडर को बेहद चालाकी से छिपाया गया था.

Advertisement

यात्री हाल ही में नैरोबी से मुंबई आया था. अधिकारियों ने मौके पर ही इस सफेद पाउडर का परीक्षण किया, जिससे पता चला कि यह कोकीन हो सकता है. हालांकि, पुष्टि के लिए इसे फॉरेंसिक लैब भेजा गया है.

डीआरआई ने यात्री को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारी ने कहा कि फिलहाल यात्री का नाम गोपनीय रखा गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है. अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी को रोकने के लिए डीआरआई और अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं.

अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की तस्करी को रोकने के लिए हवाईअड्डों पर सुरक्षा जांच और कड़ी कर दी गई है, साथ ही आम लोगों से भी अपील की गई है कि किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दें.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement