Advertisement

'मौत' के खौफ से कर दी हत्या, चंद्रपुर हत्याकांड में आरोपी का कुबूलनामा

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जादू-टोने के शक में 55 साल के शख्स की हत्या कर दी गई. कत्ल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने हत्या की जो वजह बताई वो बेहद हैरान करने वाली है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर,
  • 17 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां जादू टोने के शक में 55 साल के एक शख्स की हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना मूल तहसील के डोनी गांव की है. यहां रहने वाले अमृत बाजीराव की विजयपाल आलम नाम के शख्स ने हत्या कर दी. उसने गांव के फंक्शन हॉल में गला घोंटकर और सिर पर वार कर इस वारदात को अंजाम दिया. इसकी जानकारी मिलते ही एसपी रविंद्र सिंह परदेसी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. साक्ष्य जुटाने के साथ ही उन्होंने गांव के लोगों से पूछताछ की.

Advertisement

आरोपी ने बताई हत्या की हैरान करने वाली वजह

गांव वालों ने पुलिस को बताया कि बाजीराव के गांव के ही विजयपाल आलम (35 साल) से जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था. इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की. इस पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इस दौरान उसने हत्या करने की जो वजह बताई वो हैरान करने वाली है.

'वो जादू-टोना कर मार डालने की धमकी देता था'

आरोपी ने बताया, उसके और बाजीराव के बीच जमीन को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. वो आए दिन जादू-टोना कर मार डालने की धमकी देता था. इससे उसके मन में डर बैठ गया, कहीं बाजीराव जादू-टोना करके उसे रास्ते से न हटा दे. जादू-टोने का ये डर उस पर इस कदर हावी हो गया कि उसने हत्या की साजिश रची. इसके बाद मौका पाकर गांव के एक हॉल में वारदात को अंजाम दिया. 

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

मामले में पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह परदेशी ने बताया कि डोनी गांव में अमृत बाजीराव की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. जांच करने पर पता चला कि विजयपाल आलम ने इस वारदात को अंजाम दिया. दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आरोपी के मुताबिक, उसे जादू-टोना कर खत्म करने की धमकी दी जाती थी. इससे तंग आकर उसने मारपीट की और गला घोंटकर हत्या कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement