Advertisement

इंसानों की तरह बोलने वाला कौआ... घायल हालत में मिला था, अब बन गया फैमिली मेंबर, Video

महाराष्ट्र में पालघर (Palghar) से अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कौआ इंसानों की तरह बोलता नजर आ रहा है. यह कौवा यहां रहने वाले मुकने परिवार को घायल हालत में मिला था, जो अब परिवार का सदस्य बन चुका है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इंसानों की तरह बोलता है ये तोता. (Screengrab) इंसानों की तरह बोलता है ये तोता. (Screengrab)
aajtak.in
  • पालघर,
  • 05 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) में एक कौआ लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वजह है इसकी अनोखी काबिलियत- यह कौआ इंसानों की तरह साफ-साफ बोल सकता है. जहां आमतौर पर हम तोते को इंसानों की नकल करते हुए बोलते देखते हैं, वहीं कौआ बोलता हुआ देखना वाकई चौंकाने वाला अनुभव है. यह कौआ बाबा, काका, आई, बाबू, आप क्या कर रहे हैं? जैसे शब्द बोलता है, और यह सब बिल्कुल एक बच्चे की तरह करता है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला पालघर के वाडा तहसील के गारगांव गांव का है. यहां रहने वाले मांगल्या मुकने को कुछ समय पहले एक पेड़ के नीचे घायल अवस्था में 15 से 20 दिन का एक कौआ मिला था. उन्होंने उसे घर लाकर न केवल उसका इलाज किया, बल्कि अपने परिवार का सदस्य बना लिया. मुकने परिवार के बच्चों ने उसे प्यार से खाना खिलाना शुरू किया. धीरे-धीरे वह कौआ उनके साथ घुल-मिल गया और कंधों पर बैठकर खेलने लगा.

यहां देखें Video

करीब डेढ़ साल के इस कौए ने पिछले कुछ महीनों से इंसानी शब्दों को बोलना शुरू कर दिया है. वह परिवार के सदस्यों को नाम से बुलाता है. अगर कोई किसी सदस्य को आवाज देता है, तो यह कौआ भी उसी नाम से आवाज लगाता है. इतना ही नहीं, जब घर में कोई अजनबी आता है, तो यह कौआ पूछता है कि क्या काम है? 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अलीगढ़: इंसान की तरह बोलने वाला तोता गायब, शहर में लगे पोस्टर, खोज में जुटी पुलिस

मुकने परिवार का कहना है कि यह कौआ अब न सिर्फ बोलता है, बल्कि घर की रखवाली भी करता है. दिनभर यह आसपास के जंगलों में अन्य कौओं के साथ उड़ान भरता है, लेकिन शाम होते ही वह मुकने परिवार के घर लौट आता है. इस कौए की खासियत यह है कि उसने खुद को मुकने परिवार के रूटीन में पूरी तरह शामिल कर लिया है.

इस बोलने वाले कौए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इसके बाद कौए को देखने के लिए आसपास के गांवों से ही नहीं, बल्कि दूर-दराज से भी लोग गारगांव पहुंच रहे हैं. बच्चे, बुज़ुर्ग, महिलाएं - सभी कौए को बोलते हुए देखने और सुनने के लिए उत्साहित हैं.

पालतू तोते देखे होंगे, लेकिन बोलने वाला कौआ पहली बार

मुकने परिवार की सदस्य तनुजा मुकने और मांगल्या मुकने बताते हैं कि यह कौआ अब उनका परिवार का एक अहम हिस्सा बन चुका है. वे कहते हैं कि इसे सेव और भात खिलाकर पाला गया है, और यह अब कहीं और नहीं जाता, हमेशा उनके साथ ही रहता है. तनुजा मुकने ने कहा कि यह हमारे साथ ही घर में रहता है, और अब बोलने भी लगा है. मांगल्या मुकने ने कहा कि हमने इसे घायल अवस्था में पाया था, अब यह हमारा परिवार बन गया है.

रिपोर्ट: मोहम्मद हुसैन खान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement