Advertisement

लेन बदलने में गड़बड़ाया कंट्रोल और चली गई साइरस मिस्त्री की जान... पंडोले ने बताया आखिरी मोमेंट में क्या हुआ था

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का बीते 4 सितंबर को महाराष्ट्र के पालघर में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था. इस हादसे में बचे डेरियस पंडोले ने पुलिस को बताया कि ये एक्सीडेंट कैसे हुआ था. उन्हें बीते हफ्ते ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. वहीं गाड़ी ड्राइव कर रहीं उनकी पत्नी अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का बीते 4 सितंबर को महाराष्ट्र के पालघर में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था. इस हादसे में बचे डेरियस पंडोले ने कासा पुलिस को बताया कि ये एक्सीडेंट कैसे हुआ था. पुलिस ने मंगलवार को साउथ मुंबई में डेरियस के घर पर उनका बयान दर्ज किया. उन्हें पिछले हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. पुलिस को अभी अनाहिता का भी बयान दर्ज करना है, जो अस्पताल में भर्ती हैं. 

Advertisement

पंडोले ने बताया कि उनकी पत्नी डॉ. अनाहिता मर्सिडीज बेंज को तीसरी लेन में चला रही थीं, जो आगे चलकर पालघर जिले में दहानू तालुका के चरोटी में सूर्या नदी के पुल के पास संकरी हो गई, जहां हादसा हुआ था. गाड़ी ड्राइव कर रहीं अनाहिता उसे दूसरी लेन में नहीं ला सकीं, जिसकी वजह से हादसा हो गया.  

पुलिस ने बताया कि डेरियस का बयान दर्ज करने में कुछ घंटे लग गए क्योंकि उन्हें हादसा तुरंत याद नहीं आया. पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने कहा कि वे कार बनाने वाली कंपनी की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि ड्राइवर द्वारा स्पीड में ड्राइविंग और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला बुक किया जा सके. इससे पहले एक्सीडेंट का मामला दर्ज किया गया था.  

एसपी पाटिल ने बताया कि डेरियस के बयान के मुताबिक, उनकी पत्नी अनाहिता तीसरी लेन में गाड़ी चला रही थी. जब वे पुल के पास पहुंचे तो उन्होंने दूसरी लेन में जाने की कोशिश की, लेकिन उनके आगे एक वाहन पहले से ही दूसरी लेन में था, इसलिए गाड़ी पुल की रेलिंग से जा टकराई.  

Advertisement

अहमदाबाद से मुंबई से जा रहे थे मिस्त्री

बीते 4 सितंबर को साइरस मिस्त्री कार से अहमदाबाद से मुंबई तक का सफर कर रहे थे. उनके साथ कार में अनाहिता पंडोले के अलावा उनके पति डेरियस पंडोले और पति के भाई जहांगीर दिनशा पंडोले भी थे. साइरस मिस्त्री की कार को अनाहिता पंडोले (55 साल) चला रही थीं. जबकि उनके पति डेरियस पंडोले आगे की सीट पर बैठे थे. 

सिर पर चोट लगने से हुई मिस्त्री की मौत 

साइरस को एक्सीडेंट के बाद कासा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था. यहां के डॉक्टर शुभम सिंह ने बताया कि साइरस मिस्त्री के सिर पर चोट लगने की वजह से उनकी मौत हुई. वे मृत अवस्था में ही अस्पताल लगाए गए थे. वहीं, जहांगीर को बाएं पैर में फ्रैक्चर और सिर पर चोट थी. उनकी रास्ते में अस्पताल लाते वक्त मौत हो गई.  

54 दिन बाद डिस्चार्ज हुए डेरियस 

डेरियस को 54 दिनों के इलाज के बाद शुक्रवार को एचएन रिलायंस अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. उनके चेहरे की भी सर्जरी की गई. वहीं अनाहिता को नाक, पसली और पेल्विक बोन में फ्रैक्चर और फेफड़ों में चोट लगी थी. 

टाटा संस के छठे चेयरमैन बने थे मिस्त्री  

बता दें कि साइरस मिस्त्री टाटा संस के छठवें अध्यक्ष बनाए गए थे. उन्हें अक्टूबर 2016 में अचानक पद से हटा दिया गया था. रतन टाटा के सेवानिवृत्त होने की घोषणा के बाद साइरस ने दिसंबर 2012 में अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था. एन चंद्रशेखरन ने बाद में टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement