Advertisement

2 दिन स्कूल नहीं आने पर टीचर ने की घर से बुलाकर छात्रा की बेरहमी से पिटाई, निलंबित

2 दिन स्कूल में न आने की वजह से छात्रा को बुरी तरह पीटने वाले शिक्षक को पिम्परी चिंचवड़ के आयुक्त डॉ. प्रवीण अष्टिकर ने निलंबित कर दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अंकुर कुमार/पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 29 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:12 AM IST

छात्रों को कहा जाता है कि शिक्षक माता-पिता से बड़े होते हैं, उनका सम्मान करना चाहिए, उन्हें भगवान का दर्जा देना चाहिए. वहीं एक बार फि‍र एक शि‍क्षक का हैवान वाला चेहरा सामने आया है. कक्षा पांचवीं की छात्रा की बेरहमी से पिटाई करने की घटना पुणे के पिम्परी चिंचवड़ में हुई. इससे छात्रों में भय का वातावरण फैल गया है.

Advertisement

2 दिन स्कूल में न आने की वजह से छात्रा को बुरी तरह पीटने वाले शिक्षक को पिम्परी चिंचवड़ के आयुक्त डॉ. प्रवीण अष्टिकर ने निलंबित कर दिया है. पिम्परी चिंचवड़ महानगर पालिका की प्राथमिक स्कूल में कक्षा 5वीं में पढ़ने वाली छात्रा 2 दिन स्कूल में ना आने के कारण उसके शिक्षक श्रीकृष्ण केंग्ले ने कुछ विद्यार्थियों को छात्रा के घर भेजकर उसे स्कूल में बुलवाया.

गैरहाजिरी की वजह पूछते हुए छात्रा को डंडे से बेरहमी से पीटा. इस जल्लाद शिक्षक के पिटाई के निशान छात्रा के हाथ और बाजुओं पर बेरहमी से पिटाई करने की गवाही दे रहे हैं. उप शिक्षाधिकारी मुंढे ने इस घटना की जानकारी ले कर अपने वरिष्ठ अधिकारी को रिपोर्ट पेश की. शिक्षा अधिकारी ने वह रिपोर्ट अतिरिक्त आयुक्त को सौंपने के बाद इस शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement