
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक 17 साल के नाबालिग लड़के और उसकी 16 साल की नाबालिग प्रेमिका को 75 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, किशोर ब्रिजमोहन मिश्रा नामक एक फेरीवाला 15 फरवरी को अचानक लापता हो गया था, जिसके बाद उसकी तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया गया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें मिश्रा को आखिरी बार भायंदर स्टेशन पर एक युवती के साथ देखा गया था. इसके आधार पर पुलिस ने उस युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने 17 साल के प्रेमी के साथ मिलकर बुजुर्ग की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली.
मोलेस्टेशन का आरोप और हत्या की साजिश
आरोपी नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि मिश्रा उस पर गलत नजर रखता था और उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश करता था. इससे तंग आकर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मिश्रा को मारने की योजना बनाई. पुलिस के अनुसार, नाबालिग प्रेमी युगल मिश्रा को भायंदर से बहला-फुसलाकर एक सार्वजनिक शौचालय के पास ले गए जहां उन्होंने उसे पत्थरों और टाइलों से बुरी तरह पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया.
22 फरवरी को पुलिस ने पास की झाड़ियों से मिश्रा का शव बरामद किया. प्रारंभ में इसे एक दुर्घटनावश हुई मौत का मामला मानकर उत्तन सागरी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में जब दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई, तो पूरा मामला हत्या का निकला.