Advertisement

मुंबई में तेज रफ्तार पोर्शे ने कई मोटरसाइकिलों को मारी टक्कर, कारोबारी का बेटा चला रहा था कार

मुंबई में शनिवार को एक पोर्शे कार ने कई माटरसाइकिलों में टक्कर मार दी. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गनीमत ये रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई. रिपोर्ट के मुताबिक पोर्शे कार को एक कारोबारी का बेटा चला रहा था. अब पुलिस उसके ब्लड सैंपल की जांच करवा रही है कि कहीं वो शराब के नशे में तो गाड़ी नहीं चला रहा था.

पोर्शे कार चालक ने मारी टक्कर पोर्शे कार चालक ने मारी टक्कर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

मुंबई के बांद्रा इलाके में शनिवार को एक तेज रफ्तार पोर्शे कार ने फुटपाथ पर खड़ी मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने हादसे के बाद 19 साल के ध्रुव गुप्ता के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है.

पोर्शे कार ने मारी टक्कर

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना तड़के करीब 2:40 बजे सद्गुरु वासवानी चौक के पास हुई. कार चला रहे ध्रुव गुप्ता, एक प्रमुख व्यवसायी के बेटे हैं. वाहन से नियंत्रण खोने के बाद तेज रफ्तार पोर्शे ने फुटपाथ पर खड़ी कई मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी.

Advertisement

हिरासत में कारोबारी का बेटा

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कार में ध्रुव के साथ पांच अन्य लोग भी सवार थे जिसमें एक लड़की भी शामिल थी. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने ध्रुव को हिरासत में लिया और उसके ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेज दिया ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वो शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

बाइक को टक्कर मारने की यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. वीडियो में कार की तेज रफ्तार और मोटरसाइकिलों से टकराने की पूरी घटना देखी जा सकती है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वहीं इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि कार को फिलहाल जब्त कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने ध्रुव गुप्ता पर लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement