Advertisement

डॉक्टर के क्लीनिक में मिली लड़की की लाश, पीड़िता की मां ने लगाया रेप का आरोप

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक लड़की का शव मुंबई के उपनगर मलाड में आरोपी डॉक्टर के क्लिनिक में मिला था. अधिकारी ने बताया कि घटना 28 दिसंबर को उस क्लिनिक में हुई थी जहां लड़की काम करती थी. लड़की के गले में डॉक्टर द्वारा संचालित क्लीनिक का आई कार्ड लटका हुआ पाया गया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक क्लीनिक में नाबालिग लड़की की लाश मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ रेप और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है.

एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने एक लड़की की मौत के मामले में ये केस दर्ज किया गया है. लड़की का शव मुंबई के उपनगर मलाड में आरोपी डॉक्टर के क्लिनिक में मिला था. अधिकारी ने बताया कि घटना 28 दिसंबर को उस क्लिनिक में हुई थी जहां लड़की काम करती थी.

Advertisement

लड़की के गले में डॉक्टर द्वारा संचालित क्लीनिक का आई कार्ड लटका हुआ पाया गया था. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नगर निकाय अस्पताल भेज दिया.

अधिकारी ने बताया, मृतक की मां ने कहा कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है और दावा किया है कि उन्होंने डॉक्टर के अभद्र व्यवहार के बारे में शिकायत की थी.

उसकी शिकायत के आधार पर, पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 376 (बलात्कार के लिए सजा) और किशोर न्याय अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम (POCSO अधिनियम) के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement