Advertisement

10 करोड़ के लोन के चक्कर में डूब गए 22 लाख... ठाणे में बिजनेसमैन के साथ बड़ी ठगी

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक बिजनेसमैन के साथ लगभग 22 लाख रुपये की ठगी हुई है. पीड़ित के साथ ये ठगी उसे 10 करोड़ का लोन दिलवाने के नाम पर की गई है.

सांकेतिक तस्वीर (ai image) सांकेतिक तस्वीर (ai image)
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

इन्वेस्टमेंट पर हाई रिटर्न देने, सरकारी नौकरी लगवाने या घर बैठे पैसे कमाने जैसे ऑफर्स के नाम पर ठगी के मामले रोजाना आम होते जा रहे हैं. इसके अलावा डिजिटल अरेस्ट कर धमकाने और लूट मचाने की भी कई खबरें रोजाना आ रही हैं. इसमें कुछ हजार नहीं बल्कि लाखों और करोड़ों का भी चूना लगा दिया जा रहा है. ताजा मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले का है. यहां एक बिजनेसमैन के साथ लगभग 22 लाख रुपये की ठगी हुई है. बुधवार को पुलिस ने ये जानकारी दी है.

Advertisement

लगभग 50 साल के पीड़ित के साथ ये ठगी उसे 10 करोड़ का लोन दिलवाने के नाम पर की गई है. हालांकि, पुलिस ने पीड़ित के बिजनेस और लोन लेने का कारण नहीं बताया है. शिवाजी नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पिछले साल मार्च से जुलाई के बीच अंबरनाथ इलाके के निवासी 50 साल के व्यापारी से संपर्क किया और उसे हाई वैल्यु लोन दिलाने की पेशकश की. प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के बहाने, आरोपी ने 22.7 लाख रुपये की कमीशन फीस और अन्य शुल्क मांगे. अधिकारी ने कहा कि पीड़ित ने पेमेंट भी किया, लेकिन बाद में पता चला कि लोन प्रोसेस के लिए दिए गए दस्तावेज जाली थे.

बिजनेसमैन को लेन तो नहीं ही सका बल्कि उनका अपना पैसा भी वापस नहीं आया. अधिकारी ने कहा कि उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को धोखाधड़ी और जालसाजी के लिए संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement