Advertisement

महाराष्ट्र: कॉलेज प्रिंसिपल समेत 4 ने महिला शिक्षकों का किया यौन शोषण, केस दर्ज

ठाणे शहर के एक कॉलेज के प्रिंसिपल और मैनेजमेंट से जुड़े तीन अधिकारियों पर महिला शिक्षकों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

ठाणे शहर के एक कॉलेज के प्रिंसिपल और मैनेजमेंट से जुड़े तीन अधिकारियों पर महिला शिक्षकों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. श्रीनगर पुलिस के अनुसार, वागले एस्टेट इलाके के एक कॉलेज की चार महिला शिक्षकों ने प्रिंसिपल, चेयरमैन और मैनेजमेंट के दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

इन पर भारतीय न्याय संहिता के तहत यौन उत्पीड़न, अश्लील हरकतें करने, आपराधिक धमकी देने और शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने का मामला दर्ज किया गया है.

MNS कार्यकर्ताओं ने की पिटाई
इस घटना से पहले, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ता प्रिंसिपल की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो तब सामने आया जब शिक्षकों ने प्रिंसिपल के कथित अश्लील व्यवहार की शिकायत MNS से की. MNS ठाणे शहर प्रमुख रवींद्र मोरे ने बताया कि महिला शिक्षकों की शिकायत के बाद उनके कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में जाकर प्रिंसिपल की पिटाई की.

शिकायत में क्या कहा गया?
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि प्रिंसिपल और मैनेजमेंट अधिकारियों ने छात्रों के जरूरी कागजात एक अलमारी में बंद कर दिए और छात्रों को शिक्षकों के खिलाफ भड़काने की कोशिश की. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है.

Advertisement

महिला शिक्षकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग कर रही हैं. MNS नेता मोरे ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल दो कॉलेजों से जुड़े हुए हैं, जो कि अवैध है. उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं.

पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपों की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement