
महाराष्ट्र के ठाणे में अज्ञात हमलावरों ने 41 साल के शख्स की बेरहमी से हत्या कर डाली. घटना कल्याण थानाक्षेत्र के अदिवाली इलाके की है. मृतक के शरीर पर धारधार हथियार से वार के कई निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.
मृतक के बेटे ने बताया कि बुधवार अल सुबह उसके पिता के फोन से उसे एक कॉल आया. किसी अंजान शख्स ने बताया कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है. बेटा तुरंत उस अस्पताल पहुंचा. लेकिन तब तक उसके पिता की मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें: Odisha के नशा मुक्ति केंद्र में मरीज की मौत, परिजन बोले- हत्या की गई है
बेटे ने बताया कि घटना से ठीक पहले पिता के साथ उसके साथ बात हुई थी. वो अपने दोस्तों के साथ फूड स्टॉल खोलने की बात कह रहे थे. इसके बाद उसे अगला फोन आया कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है. पुलिस की मानें तो ये मामला एक्सीडेंट का नहीं है. शख्स के शरीर पर धारधार हथियार के निशान मिले हैं.
उधर बेटे ने भी पुलिस को बताया कि मृतक का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. बीते दिनों उन लोगों के साथ मृतक की मारपीट भी हुई थी. जिसके बाद इस बारे में मृतक ने थाने में तहरीर भी दी थी. बताया था कि कुछ लोगों से उसे जान का खतरा है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.