Advertisement

'यह सिर्फ छोटा सा तोहफा है, अगली बार...' पार्सल खोलते ही उड़ गए होश, कारतूस के साथ मिली धमकी भरी चिट्ठी

महाराष्ट्र के ठाणे (thane) में एक स्थानीय नेता को पार्सल में कारतूस और एक धमकी भरी चिट्ठी मिली. पार्सल के अंदर से निकली चिट्ठी में लिखा था, यह सिर्फ छोटा सा तोहफा है, अगली बार बड़ा होगा, साथ में मौत की धमकी दी गई थी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पार्सल में कारतूस के साथ मिली चिट्ठी. (AI Generated photo) पार्सल में कारतूस के साथ मिली चिट्ठी. (AI Generated photo)
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 03 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले (thane) में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां सत्तारूढ़ राजनीतिक दल के एक स्थानीय नेता को एक पार्सल मिला. जैसे ही पार्सल खोला तो देखते ही होश उड़ गए. पार्सल में कारतूस के साथ धमकी भरा पत्र था. यह पार्सल नेता के वागले एस्टेट स्थित जनसंपर्क कार्यालय में पहुंचा था. पार्सल के अंदर मिले बुलेट और धमकी भरे नोट की घटना के बाद आसपास सनसनी फैल गई. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि पार्सल किसने भेजा.

Advertisement

पुलिस से की गई शिकायत के अनुसार, नेता ने जब पार्सल खोला तो उसमें एक पेंसिल शार्पनर का बॉक्स था. बॉक्स के अंदर कपड़े के दो टुकड़ों में एक बुलेट यानी कारतूस लिपटा हुआ था. इसके साथ ही एक हिंदी में लिखा हुआ धमकी भरा नोट भी मिला है, जिसमें लिखा था, इस बार बुलेट को तुम्हारे हाथ में रख रहा हूं, अगली बार तुम्हारे सिर में होगा. यह सिर्फ छोटा सा तोहफा है, अगली बार बड़ा होगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: छात्र ने स्कूल को भेजा धमकी भरा मेल, स्कूल से चाहता था एक दिन छुट्टी

इस घटना के बाद नेता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच पड़ताल शुरू की गई. अभी तक पार्सल भेजने वाले शख्स का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस संभावित संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनौती हैं. स्थानीय नेता को मिली धमकी के बाद पुलिस सुरक्षा को लेकर विचार कर रही है. पुलिस पार्सल भेजने वाले की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुराग खंगाल रही है. स्थानीय नेता को मिली धमकी से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द मामले की तह तक पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement