Advertisement

ट्रेन से जेवरात चुराकर हो जाते थे फरार, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने ट्रेन में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • पुणे,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों के आभूषण चुराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

यह भी पढ़ें: महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे चोरी... 14 बाइक के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

Advertisement

रेलवे पुलिस बल (जीआरपी) ने बताया कि एक्सप्रेस और मुंबई लोकल ट्रेनों में चोरी के कई मामलों में कथित संलिप्तता के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों की गिरफ्तारी कल्याण जीआरपी की विशेष अपराध इकाई द्वारा की गई है.

यह भी पढ़ें: Haryana: चरखी दादरी में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, मां-बेटे ने डंडे से जेई को पीटा

पुलिस ने बरामद किया चोरी का आभूषण और अन्य सामान

गिरफ्तार दोनों आरोपी जुन्नार और मुंबई के रहने वाले हैं. एक का नाम प्रताप डोके और दूसरे का नाम शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ ​​छोटू है. दोनों के पास से मोबाइल फोन और सोने के आभूषण समेत चोरी का अन्य सामान भी बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 8.72 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: चोरी के आरोप में दलित को पेड़ से उल्टा बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

Advertisement

गिरफ्तार दोनों आोपियों पर एक्सप्रेस ट्रेनों और मुंबई लोकल ट्रेनों में चोरी के मामले दर्ज थे. पुलिस दोनों की तलाश पिछले कई दिनों से कर रही थी. लेकिन हर बार दोनों पुलिस की टीम को चकमा देकर फरार हो जाते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement