
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शाहपुर इलाके में एक शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में 21 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को नदी में फेंक दिया गया. पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है.
यह घटना 25 मार्च को शाहपुर के कजगांव में हुई. शाहपुर पुलिस थाने के निरीक्षक जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि मृतक की पहचान बलू वाघ के रूप में हुई है, जो पेशे से ट्रैक्टर चालक था.
डांस के दौरान हुआ विवाद
शादी समारोह में नाचते समय बलू वाघ और एक नाबालिग के बीच कहासुनी हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि नाबालिग और उसके दोस्त ने मिलकर बलू वाघ को पास के एक सुनसान इलाके में ले जाकर चाकू से गोद दिया.
नदी में फेंका शव
हत्या के बाद दोनों नाबालिगों ने शव को भातसा नदी में फेंक दिया और वहां से भाग गए. अगले दिन, 26 मार्च को नदी में शव मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की.
नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
जांच में पुलिस को पता चला कि हत्या में दो 17 वर्षीय नाबालिग शामिल हैं. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर हत्या के आरोप में भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल दोनों आरोपियों को भिवंडी के एक रिमांड होम में भेज दिया गया है.