Advertisement

महिला डॉक्टर से ठगी, पार्सल के नाम पर डराया और फिर ट्रांसफर करा लिए 30 लाख रुपये

महाराष्ट्र के ठाणे से एक महिला से 30 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि महिला के पास एक कॉल आई और उससे एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया गया. जिसके बाद पैसे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए गए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 09 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

साइबर ठग ठगी की घटनाओं को इस तरह अंजाम दे रहे हैं कि पढ़े-लिखे लोग भी उनके चंगुल में आ जा रहे हैं और जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई गंवा दे रहे हैं. ठग लोगों को ठगने के लिए कभी डिजिटल अरेस्ट कर रहे हैं तो कभी क्रिप्टो के नाम पर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र से आया है. जहां एक महिला डॉक्टर से ठगों ने 30 लाख रुपए ठग लिए. 

Advertisement

क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर की गई ठगी

इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस ने शुक्रवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले की 42 वर्षीय महिला डॉक्टर को एक कॉलर ने क्रिप्टोकरेंसी खरीदने का लालच देकर 30 लाख रुपये से अधिक की चपत लगा दी. कल्याण संभाग के मानपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि डोंबिवली के खोनी की रहने वाली पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह घटना 2 से 6 अगस्त के बीच हुई.

यह भी पढ़ें: CCTV: ठाणे में पांचवीं मंजिल से गिरे कुत्ते ने ली 3 साल की बच्ची की जान, देखें

अधिकारी के मुताबिक डॉक्टर को एक कॉल आया जिसमें दावा किया गया कि 24 जुलाई को उनके द्वारा थाईलैंड भेजे गए पार्सल में संदिग्ध वस्तुएं हैं. कॉल करने वाले ने झूठ बोला कि पार्सल में तीन पासपोर्ट, तीन सिम कार्ड और एमडी ड्रग्स सहित अन्य चीजें शामिल हैं.

Advertisement

एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर ट्रांसफर करवाएं रुपये

इसके बाद पीड़िता को मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा गया और 3086535 रुपये की क्रिप्टोकरेंसी खरीदने का लालच दिया गया. जिसके बाद पीड़िता ने अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए.अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement