Advertisement

'वर्क फ्रॉम होम' के नाम पर महिला से 15 लाख की ठगी, जालसाजों की तलाश में जुटी पुलिस

महाराष्ट्र के ठाणे में एक 37 वर्षीय महिला से 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जालसाजों की तलाश शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 37 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा घर से काम करने के अवसर का लालच देकर 15.14 लाख रुपये गंवा दिए. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है.

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक जालसाजों में एक महिला भी शामिल थी. तीनों ने पिछले साल फरवरी से जुलाई के बीच डोंबिवली शहर की रहने वाली पीड़िता से संपर्क किया था. मनपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पीड़िता को टेलीग्राम एप्लिकेशन का एक्सेस दिया. इसके बाद उसे ऑनलाइन पूरा करने के लिए काम दिए.

यह भी पढ़ें: मैंगलुरु में साइबर ठगी के आरोप में दो गिरफ्तार, झारखंड के जामताड़ा से जुड़े तार

जालसाजों की तरफ से पीड़िता को काम के लिए आकर्षक रिटर्न का भी आश्वासन दिया गया. जिसके बाद आरोपियों ने कुछ समय के लिए विभिन्न ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से उससे 1514460 रुपये ले लिए. जब पीड़िता को आरोपियों को दी गई राशि या वादा की गई कमाई वापस नहीं मिली, तो उसने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

मनपाड़ा पुलिस ने मंगलवार को तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की. अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने इसी तरह कम से कम पांच अन्य लोगों को भी ठगा है और इसकी पुष्टि के लिए जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement