Advertisement

मुंबई जा रही लोकल ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फीमेल कॉन्स्टेबल ने कराई डिलीवरी

महाराष्ट्र के कसारा के मुंबई जा रही एक महिला ने लोकल ट्रेन (Local Train) में ही बच्चे को जन्म दे दिया. इस दौरान महिला यात्रियों और महिला पुलिस ने मदद की. पुलिस का कहना है कि मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं. उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखने के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लोकल ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म. लोकल ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म.
मिथिलेश गुप्ता
  • कल्याण,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

मध्य रेलवे के टिटवाला रेलवे स्टेशन पर कसारा से मुंबई जा रही लोकल ट्रेन (Local Train) में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने मदद की. टिटवाला लोहमार्ग पुलिस ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों को डॉक्टरों की निगरानी में रखने के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, प्रीति वाकचौरे शहापुर तालुका के आटगाव इलाके में रहती हैं. वह शुक्रवार की सुबह आटगाव रेलवे स्टेशन से लोकल ट्रेन में सवार होकर कसारा से मुंबई जा रही थीं, जहां उन्हें मेडिकल परामर्श लेना था.

इसी बीच मुंबई की ओर लोकल ट्रेन से अस्पताल जाते समय टिटवाला रेलवे स्टेशन पर प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. उसी दौरान महिला कोच में सवार महिला यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी.

GRP और RPF ने महिला यात्रियों की मदद से कराई डिलीवरी

सूचना मिलते ही तत्काल महिला जीआरपी व आरपीएफ मौके पर पहुंची. इसके बाद महिला यात्रियों और महिला पुलिस कर्मियों की मदद से डिलीवरी कराई गई. इस दौरान टिटवाला स्टेशन पर मदद में जुटे पुलिस कर्मियों की भागदौड़ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नवजात की हालत स्थिर है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. दोनों को डॉक्टरों की निगरानी में रखने के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement