Advertisement

मुंबई होर्डिंग हादसे के आरोपी पर पहले से हैं 23 केस, रेप समेत इन मामलों में है आरोपी, रसूख के चलते बचता रहा

मुंबई के घाटकोपर इलाके में होर्डिंग क्रैश मामले में नया खुलासा हुआ है. होर्डिंग लगाने वाली विज्ञापन एजेंसी के मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं. सोमवार को घाटकोपर में 100 फीट लंबा होर्डिंग एक पेट्रोल पंप पर गिर गया था.

घाटकोपर होर्डिंग मामले में पुलिस ने विज्ञापन कंपनी के मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. (Photo- mumbaitak) घाटकोपर होर्डिंग मामले में पुलिस ने विज्ञापन कंपनी के मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. (Photo- mumbaitak)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

मुंबई के घाटकोपर इलाके में होर्डिंग गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. जबकि 74 लोग घायल हैं. एनडीआरएफ ने बुधवार सुबह मलबे में दबे दो और शव निकाले हैं. सोमवार को मुंबई में आई धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश के दौरान घाटकोपर के एक पेट्रोल पंप पर 100 फीट लंबा होर्डिंग गिर गया था. जांच में यह भी सामने आया है कि होर्डिंग क्रैश मामले के आरोपी भावेश भिंडे पर 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें रेप जैसा संगीन आरोप भी शामिल है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद होर्डिंग लगाने वाली विज्ञापन एजेंसी का मालिक भावेश भिंडे फरार है. उसके खिलाफ पंतनगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 304 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

2009 में विधानसभा चुनाव लड़ चुका भिंडे

पुलिस ने बताया कि एगो मीडिया के मालिक भिंडे ने 2009 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. वो निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरा था. हालांकि, चुनाव हार गया था. उसने हलफनामे में बताया था कि उसके खिलाफ मुंबई नगर निगम अधिनियम और परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत 23 मामले दर्ज हैं. कहा जा रहा है कि भिंडे का अच्छा खासा प्रभाव है. वो अपने रसूख के दम पर पुलिस से बचता रहा है. होर्डिंग हादसे के बाद भिंडे फरार है और उसका फोन बंद है. 

यह भी पढ़ें: पहले चेन्नई, फिर पुणे, अब मुंबई... अवैध होर्डिंग कब-कब बने जानलेवा, इस लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार?

Advertisement

इन आरोपों में भी फंसा है भावेश भिंडे

वहीं, पुलिस ने रेप के मामले में भिंडे के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी है. सूत्र बताते हैं कि भिंडे को कुछ वर्षों में होर्डिंग्स और बैनर लगाने के लिए रेलवे और मुंबई नागरिक निकाय, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) से कई ठेके मिले थे. उसने कई बार नियमों का उल्लंघन किया है. ये सभी मामले बॉम्बे नगर निगम अधिनियम और चेक बाउंस के निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स अधिनियम के तहत दर्ज कराए गए हैं. 

भावेश भिंडे शुरुआत में गुजू एड्स नाम की कंपनी चला रहा था. इस कंपनी के खिलाफ कई अपराध दर्ज होने के बाद नगर पालिका ने उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया. उसके बाद भिंडे ने एगो मीडिया के नाम से एक नई कंपनी की स्थापना की, जिसके बाद उसे इस कंपनी के नाम पर ठेके मिलने लगे. भावेश भिंडे के खिलाफ पेड़ों की अवैध कटाई का मामला भी दर्ज किया गया है.

किरीट सोमैया ने होर्डिंग को लेकर उठाए सवाल

वहीं, बीजेपी नेता किरीट सोमैया के अनुसार, भिंडे की एक अन्य कंपनी के खिलाफ अवैध होर्डिंग लगाने की कई शिकायतें दर्ज होने के बाद 2017-18 में भारतीय रेलवे के वाणिज्यिक विभाग ने उसे ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था. सोमैया ने पूछा- होर्डिंग लगाने की अनुमति एक पुलिस अधिकारी ने कैसे दी जबकि शहर का नागरिक निकाय इसके लिए प्राधिकारी हैं. पूर्व सांसद ने यह भी दावा किया कि होर्डिंग और एक पेट्रोल पंप (जहां बिलबोर्ड गिरा था) की अनुमति तब दी गई थी जब उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा, अगर तत्कालीन पुलिस महानिदेशक सख्त होते तो ऐसे होर्डिंग सामने नहीं आते. सोमैया ने कहा कि कागज पर अनुमति 40 फीट के होर्डिंग के लिए दी गई थी जबकि जो बिलबोर्ड गिरा, वो 120 फीट लंबा था. उन्होंने कहा, मेरा मानना ​​है कि मुंबई के विभिन्न हिस्सों में ऐसे ही 400 होर्डिंग हैं, जो अपनी आकार सीमा से अधिक हैं और घाटकोपर की तरह कमजोर नींव पर खड़े हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: घाटकोपर: जानलेवा होर्डिंग ठीक से दिखे इसके लिए 8 पेड़ों को दिया गया था जहर, FIR भी हुई थी दर्ज, लेकिन नहीं हटा था अवैध बिलबोर्ड

बीएमसी ने पहले कहा था कि उसने पेट्रोल पंप पर गिरे होर्डिंग को लगाने के लिए मेसर्स ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया था. एक वरिष्ठ नागरिक अधिकारी ने कहा कि एन-वार्ड के सहायक नगर आयुक्त ने इन होर्डिंग्स को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए एक विज्ञापन एजेंसी को नोटिस जारी किया था.

मलबे में मिले 2 और शव

वहीं, एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि होर्डिंग गिरने की जगह पर मलबे के नीचे दो और शव मिले हैं. मौके पर बुधवार को भी सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. एक नागरिक अधिकारी ने बताया कि शवों को मंगलवार रात देखा गया था, लेकिन अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका. एनडीआरएफ के अधिकारी ने कहा, बुधवार सुबह सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घाटकोपर में घटनास्थल पर हल्की आग लग गई, लेकिन वहां तैनात फायर ब्रिगेड ने इसे तुरंत बुझा दिया. अधिकारियों ने बताया कि घटना के 40 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी रहा.

शुरुआत में मौके पर मिले थे 14 शव

सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कब्जे वाली जमीन पर लगा होर्डिंग सोमवार शाम छेदा नगर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. अधिकारियों के अनुसार, बचाव दल ने शुरुआत में दुर्घटनास्थल से 14 शव बरामद किए थे, जबकि घटना में 75 लोग घायल हो गए थे. इससे पहले बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया था कि 120 x 120 फीट के होर्डिंग के 90 प्रतिशत हिस्से के नीचे फंसे पीड़ितों को बचाया जा चुका है, लेकिन इसके मध्य भाग के नीचे तलाशी अभी बाकी है. अधिकारियों ने कहा, करीब 89 लोगों को होर्डिंग के नीचे से निकाला गया, इनमें 14 को मृत घोषित कर दिया गया. बाकी का इलाज चल रहा है.

Advertisement

बीएमसी अधिकारी का कहना था कि बचाव दल होर्डिंग के एक हिस्से को उठाने और काटने की योजना बना रहा है, ताकि इसके केंद्र तक पहुंचा जा सके. एनडीआरएफ के अधिकारी का कहना था कि बचाव दल ने 500 मीट्रिक टन क्षमता की दो क्रेनों से होर्डिंग को उठाने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए आगे नहीं बढ़े. मुख्य चिंता आग लगने की संभावना है क्योंकि पेट्रोल पंप में अंडरग्राउंड फ्यूल टैंक और सीएनजी फ्यूल भरने की सुविधा है.

यह भी पढ़ें: 'मैं भाग्यशाली था बच गया, मेरी आंखों के सामने लोग दब गए', 120 फीट ऊंची होर्डिंग गिरने की कहानी चश्मदीद की जुबानी

सावधानी से चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन

मुंबई फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने कहा, हम गैस कटर का उपयोग नहीं कर सकते हैं, क्योंकि चिंगारी के कारण आग लगने की संभावना है. क्रेन और अन्य मशीनरी का उपयोग करते समय भी हम लगातार पानी का छिड़काव कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि होर्डिंग के गिरने से उसके पांच लोहे के खंभे टुकड़ों के साथ उखड़ गए. इस बीच, बीएमसी ने पेट्रोल पंप के पास जीआरपी की जमीन पर स्थित अन्य होर्डिंग्स को भी तोड़ना शुरू कर दिया है. नगर निगम आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा कि बीएमसी ने होर्डिंग के लिए कोई अनुमति नहीं दी थी. पिछले दो वर्षों से इसके संबंध में (मालिक और संबंधित एजेंसियों के साथ) पत्राचार किया जा रहा था. मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. 

Advertisement

आनंद महिंद्रा बोले- ऐसी घटना अस्वीकार्य

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स हैंडल पर होर्डिंग को गिरते हुए दिखाने वाली एक क्लिप पोस्ट की और कहा कि ऐसी घटना अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा, और हम एक शहर हैं जो खुद को एक आधुनिक महानगर में बदलने की कोशिश कर रहे हैं. सीएम शिंदे ने सभी होर्डिंग्स की जांच के आदेश दिए हैं. सीएम शिंदे सोमवार देर शाम घटनास्थल पर पहुंचे और शहर में सभी होर्डिंग्स के ऑडिट का आदेश दिया. उन्होंने कहा, अगर होर्डिंग्स अवैध और खतरनाक पाए गए तो उन्हें तुरंत हटा दिया जाएगा. शिंदे ने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सरकार इसकी जांच करेगी और जिम्मेदार लोगों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement