Advertisement

मुंबई में होगी I.N.D.I.A की तीसरी बड़ी बैठक, 15 अगस्त के बाद जुटेंगे विपक्ष के 100 दिग्गज नेता

विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी मीटिंग मुंबई में होगी. 26 दलों वाले विपक्षी गुट मुंबई में 15 अगस्त के बाद या सितंबर के पहले सप्ताह में बैठक कर सकते हैं. अभी तारीख तय नहीं हुई है. इस पर रायशुमारी चल रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, I.N.D.I.A की अगली बैठक की तैयारी के लिए आज हमारी शरद पवार के साथ बैठक हुई है.

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी भी इस मीटिंग में शामिल हुई थीं. (फाइल फोटो- PTI) बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी भी इस मीटिंग में शामिल हुई थीं. (फाइल फोटो- PTI)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 29 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:39 AM IST

पटना, बेंगलुरु के बाद विपक्षी दलों की तीसरी बड़ी बैठक अब मुंबई में होने जा रही है. ये बैठक 15 अगस्त के बाद या फिर सितंबर के पहले हफ्ते में हो सकती है. बैठक की तारीख फाइनल नहीं हुई है. लेकिन, तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) में शामिल सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है और उनसे समय मांगा जा रहा है. विपक्ष का कहना है कि इस बैठक में विपक्ष के करीब 100 बड़े नेता आएंगे. इससे पहले बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक में 26 पार्टियों के नेता शामिल हुए थे. 

Advertisement

इस संबंध में शुक्रवार को महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि I.N.D.I.A मुंबई में अपनी तीसरी बैठक करेगा. ये बैठक 15 अगस्त के बाद या सितंबर के पहले सप्ताह में होगी. इससे पहले 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में आयोजित बैठक में 26 पार्टियों के विपक्षी नेता जुटे थे. एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ बैठक के बाद कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस ने सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान बैठक निर्धारित करने का सुझाव दिया है. हालांकि, तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं.

महाराष्ट्र में MVA करेगा मेजबानी?

यह पहली बार है कि विपक्ष की बैठक ऐसे राज्य में होगी, जहां I.N.D.I.A में शामिल कोई दल सत्ता में नहीं है. विपक्षी दलों की पहली बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू ने पटना में आयोजित की थी, दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई थी. इसकी मेजबानी कांग्रेस ने की थी. अब मुंबई में बैठक की मेजबानी शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी के शरद पवार गुट और कांग्रेस द्वारा किए जाने की संभावना है.

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव पर 'INDIA' में अनबन! खड़गे को इस बात पर विपक्षी दलों से मांगनी पड़ी माफी

शरद पवार ने बैठक की, उद्धव को फोन किया

दरअसल, अगली विपक्षी दलों की बैठक की तारीख तय करने के लिए शुक्रवार को मुंबई में कांग्रेस और एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं के बीच एक मीटिंग हुई. इस मीटिंग में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी थे. उन्होंने उद्धव ठाकरे से भी फोन पर बात की. बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, अगली बैठक मुंबई में होगी. I.N.D.I.A की बैठक 15 अगस्त या सितंबर के पहले सप्ताह के बाद होगी. शरद पवार ने पिछली दो बैठकों के अपने अनुभव साझा किए. इसमें 100 से अधिक नेता शामिल होंगे. 

15 अगस्त के बाद महाराष्ट्र का दौरा करेंगे MVA के नेता

इसके अलावा, महाविकास अघाड़ी नेता 15 अगस्त के बाद महाराष्ट्र में दौरा करेंगे. राज्य में मौसम ठीक होने पर शरद पवार और उद्धव ठाकरे भी दौरा करेंगे. सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने बैठक के लिए सितंबर के पहले सप्ताह का सुझाव दिया है, लेकिन तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं. कांग्रेस और एनसीपी नेताओं ने यशवंतराव चव्हाण केंद्र में बैठक की है. इस बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, विधायक कांग्रेस दल के नेता बालासाहेब थोराट, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीम खान, शशिकांत शिंदे, संग्राम थोपटे, ए. रोहित पवार, सुनील भुसारा और अन्य उपस्थित रहे.

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव पर INDIA गठबंधन को विपक्ष से लगा पहला झटका, ये पार्टी विरोध में हुई खड़ी

देशभर के 100 बड़े नेता आएंगे मुंबई

नाना पटोले ने कहा कि विपक्ष की पहली बैठक पटना में हुई थी. जबकि दूसरी बैठक हाल ही में बेंगलुरु में हुई थी. इन दोनों बैठकों में शरद पवार शामिल हुए. तीसरी बैठक मुंबई में होगी. इस बैठक में देशभर से करीब 100 बड़े नेता शामिल होंगे. कुछ मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता मुंबई पहुंचेंगे. शरद पवार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से फोन पर चर्चा की. महाविकास अघाड़ी के रूप में हम सभी का ध्यान मुंबई में विपक्ष बैठक को सफल बनाने पर है.

MVA में टिकट बंटवारे पर चर्चा नहीं

उन्होंने कहा, राज्य में महाविकास अघाड़ी मजबूत है. बारिश के कारण एमवीए की संयुक्त बैठकें रोक दी गई हैं. बरसात का मौसम समाप्त होते ही ये बैठकें फिर से शुरू होंगी. शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस पार्टी भी राज्य भर में बैठकें करेगी. इस बैठक में टिकट बंटवारे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी चार-पांच बैठकें कर चुकी है. नाना पटोले ने यह भी कहा कि जब तीनों दल एक साथ बैठेंगे और चर्चा करेंगे तो सीट आवंटन और उम्मीदवार चयन पर चर्चा होगी.

Advertisement

INDIA गठबंधन का 'ब्लैक प्रोटेस्ट', अविश्वास प्रस्ताव से पहले मणिपुर पर मोदी सरकार को घेरने उतरा विपक्ष

बेंगलुरु की बैठक में क्या हुआ था?

17-18 जुलाई को बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों के नेताओं की दूसरी बैठक में अलायंस का नया नाम दिया गया था. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि गठबंधन के संयोजक की नियुक्ति के लिए 11 सदस्यीय समिति बनाई जाएगी. अगली बैठक मुंबई में होगी. खड़गे ने अलग-अलग मुद्दों के समाधान के लिए विशिष्ट समितियों के गठन के साथ-साथ चुनावी अभियान प्रबंधन के लिए दिल्ली में एक कार्यालय बनाए जाने का ऐलान किया था. उन्होंने राज्य स्तर पर कुछ सदस्यों के बीच मतभेदों को स्वीकार किया था, लेकिन कहा था कि ये मतभेद वैचारिक नहीं थे. लोगों की भलाई के लिए इन्हें दूर किया जा सकता है. बताते चलें कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को हराने के लिए विपक्षी मोर्चा लामबंदी में जुटा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement