Advertisement

ममूली विवाद के बाद मार पिटाई, फिर बीच सड़क पर युवक की बाइक में लगा दी आग

पुणे में एक व्यक्ति पर हमला करने और उसकी मोटरसाइकिल में आग लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों ने मामूली विवाद के बाद पहले युवक के साथ मारपीट की और फिर उसकी बाइक में आग लगा दी थी.

ममूली विवाद के बाद मार पिटाई, फिर बीच सड़क पर युवक की बाइक में लगा दी आग (ai image) ममूली विवाद के बाद मार पिटाई, फिर बीच सड़क पर युवक की बाइक में लगा दी आग (ai image)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में एक व्यक्ति पर हमला करने और उसकी मोटरसाइकिल में आग लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी है, यहां एक अधिकारी ने कहा, शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया कि आरोपी ने उसे भी जिंदा जलाने की कोशिश की लेकिन वह भाग निकला. हालांकि, पुलिस का कहा है कि शिकायतकर्ता को जलाने का कोई प्रयास नहीं किया गया.  उन्होंने कहा कि पुलिस के पास घटना की सीसीटीवी फुटेज है. 

Advertisement

यह घटना कटराज इलाके में बुधवार शाम को हुई और इसका वीडियो वायरल हो गया. पुलिस के अनुसार, आरोपी और शिकायतकर्ता के बीच किसी मुद्दे पर विवाद हुआ और आरोपी ने कथित तौर पर उसकी पिटाई कर दी थी. अधिकारी ने कहा कि इसी को लेकर जब वह शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन जा रहा था, तो आरोपी ने उसे रोका. फिर उसकी मोटरसाइकिल के टैंक से कुछ पेट्रोल निकाला और उसमें आग लगा दी.

उन्होंने बताया कि भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में हमला करने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उन्हें दंगा सहित बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया. यह घटना शहर के स्वारगेट बस स्टेशन पर एक बस के अंदर एक महिला के साथ बलात्कार पर हंगामे के बीच हुई.  

दो दिन पहले महाराष्ट्र के ठाणे से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां दबंगों ने दबंगई की सारी हदें पार कर दीं. मामूली विवाद के बाद गुस्साए लोगों ने दो भाइयों की बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. पीड़ित दहशत में आ गए.पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement