Advertisement

महाराष्ट्र: खाने के बिल को लेकर हुआ विवाद, कार सवार युवकों ने वेटर को घसीटा, वीडियो वायरल

खाना खाने के बाद कार सवार युवकों ने वेटर शेख साहिल अनुसुद्दीन से बिल लाने को कहा. इसके बाद वेटर फोन को पे स्कैनर पर रखता है और तीनों कार में बैठकर भागने लगते हैं. वेटर उन्हें पकड़ने का प्रयास करता है, लेकिन कार सवार उसे घसीटे हुए अपने साथ ले जाते हैं. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

कार सवार युवकों ने वेटर को घसीटा कार सवार युवकों ने वेटर को घसीटा
aajtak.in
  • बीड ,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

महाराष्ट्र के बीड जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां कार सवार तीन युवकों ने होटल पर खाना खाने के बाद वेटर से विवाद किया. जब कार सवार युवक बिना बिल चुकाए भागने लगे तो वेटर ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी उसे अपनी कार से एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए और रात भर बंधक बनाकर मारपीट की. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.   

Advertisement

कार सवार युवकों ने वेटर को घसीटा 

इस घटना पर पुलिस का कहना है कि सखाराम जनार्दन मुंडे अपने दो साथियों के साथ एक ढाबे पर खाना खाने के लिए आए थे. खाना खाने के बाद उन्होंने वेटर शेख साहिल अनुसुद्दीन से बिल लाने को कहा. इसके बाद वेटर फोन को पे स्कैनर पर रखता है और तीनों कार में बैठकर भागने लगते हैं. वेटर उन्हें पकड़ने का प्रयास करता है, लेकिन कार सवार उसे घसीटे हुए अपने साथ ले जाते हैं. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. 

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की

पीड़ित वेटर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसे रातभर बंधक बनाकर पीटा गया. उससे 11 हजार 500 रुपये छीने. वेटर शेख साहिल अनुसुद्दीन की शिकायत पर रविवार देर रात दिंद्रुड पुलिस में सखाराम जनार्दन मुंडे समेत तीन लोगों के खिलाफ 140 (3), 119 (1), 115 (2), 351 (2), 351 (3), 281, 125 (ए), 3 के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रावाई की जाएगी. 

Advertisement

 

(रिपोर्ट- योगेश सहदेव)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement