Advertisement

नांदेड़ में ऑटोरिक्शा और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

महाराष्ट्र के नांदेड़ में ऑटोरिक्शा और ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक यात्रियों और बकरियों को लेकर एक ऑटोरिक्शा धर्माबाद की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई.

ट्रक और ऑटो की टक्कर में 3 लोगों की मौत (तस्वीर - FB/AI) ट्रक और ऑटो की टक्कर में 3 लोगों की मौत (तस्वीर - FB/AI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. एक ऑटोरिक्शा और ट्रक के बीच टक्कर हो गई जिसमें में तीन की जान चली गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना महाराष्ट्र-तेलंगाना सीमा के पास धर्माबाद तालुका में हुई.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने बताया कि यात्रियों और बकरियों को लेकर एक ऑटोरिक्शा धर्माबाद की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में ऑटोरिक्शा चालक शेख मुजीब शेख बाबूमियान (44), यात्री गणेश अशोक मुरारी (21) और पिराजी लक्ष्मण अडकेकर (50) की मौत हो गई.

Advertisement

उन्होंने बताया कि चार घायल लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. अभी एक हफ्ते पहले महाराष्ट्र के यवतमाल में ही ऐसा ही हादसा हुआ था. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई थी. इस हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. साथ ही घायल को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि यह दुर्घटना कलंब तालुका में नागपुर-तुलजापुर राजमार्ग पर हुई थी. 

उन्होंने बताया कि पीड़ित पंजाब से नांदेड़ में तख्त हजूर साहिब गुरुद्वारा जा रहे थे. कार ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान भजन कौर (60), बलवीर कौर (74), तेजिंद्र सिंह (39) और चालक सूरज सिंह (44) के रूप में हुई थी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement