Advertisement

बाइक से जा रहा था युवक, अचानक सामने आ गया बाघ फिर...देखें VIDEO

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक बाइक सवार का सामना बाघ से हो गया. पहले तो उसको लगता है कि बाघ झाड़ियों में चला जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बाघ सीधे दोपहिया सवार की ओर चल पड़ता है. देखते ही देखते दोनों के बीच का फासला काफी कम रह गया. बाघ के कदम लगातार उसकी ओर बढ़ रहे थे.

सड़क पर बाघ की चहलकदमी सड़क पर बाघ की चहलकदमी
विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर ,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में सड़क पर बाघ की चहलकदमी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक दोपहिया वाहन सवार युवक सड़क मार्ग से जा रहा था तभी उसके सामने मस्ती में चलता हुआ बाघ आ जाता है. बाइक सवार को पहले तो लगता है कि बाघ झाड़ियों में चला जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बाघ सीधे वाहन सवार की ओर चल पड़ता है.

देखते ही देखते दोनों के बीच का फासला काफी कम रह गया. बाघ के कदम लगातार उसकी ओर बढ़ रहे थे. ये देखकर दोपहिया वाहन सवार की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई. वो अपनी गाड़ी मोड़कर भागा. काफी देर तक बाघ सड़क पर चहलकदमी करता है. इसके बाद सड़क किनारे शौच करता है और जंगल में चला जाता है.

Advertisement

ताडोबा टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है इलाका

ये पूरा नजारा कार में सवार किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. गौरतलब है कि ये इलाका ताडोबा टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है. 

बिहार में बाघ का आतंक

इससे पहले बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण में बसे बगहा (Bagaha) में बाघ ने एक और युवक को अपना शिकार बनाया लिया था. घटना के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने बड़ा फैसला लेते हुए आदमखोर बाघ को जान से मारने की अनुमति दे दी थी. इस बाघ ने बीते छह महीने में आठ लोगों पर हमला किया था. इनमें से सात की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति जीवन भर के लिए लाचार हो गया. 
 

जिन जगहों पर बाघ लोगों पर हमला कर रहा था, वो इलाका आदिवासी उरांव और थारू जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है. इनका जीवन यापन मुख्य रूप से जंगल पर ही निर्भर है. जंगल में लोगों का आना-जाना रोज का है. इस दौरान बाघ घात लगाकर लोगों को अपना शिकार बना लेता था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement