Advertisement

महाराष्ट्र: मॉर्निंग वॉक कर रहे युवक के सामने अचानक आया बाघ, देखते ही हार्ट अटैक

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक बाघ के आतंक से लोग बुरी तरह डरे हुए हैं. मार्निंग वॉक के दौरान अचानक बाघ युवक के सामने आ गया जिसके बाद युवक का हार्ट फेल हो गया और उसकी वहीं मौत हो गई. इससे पहले भी एक बुजुर्ग कुत्ता समझकर बाघ के पास पहुंच गए थे.

अचानक बाघ को देखते ही युवक की मौत हो गई (फाइल फोटो, Photo Credit-Pixabay) अचानक बाघ को देखते ही युवक की मौत हो गई (फाइल फोटो, Photo Credit-Pixabay)
विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में इन दिनों एक बाघ के आतंक से लोग बुरी तरह परेशान हैं. रिहायशी इलाकों के आसपास बाघ को अक्सर घूमते हुए देखा जाता है जिससे लोग दहशत में हैं.  

मॉर्निंग वॉक पर गए एक युवक के सामने अचानक बाघ आ गया जिसे देखकर युवक को दिल का दौरा पड़ गया और वहीं उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है की रोजाना की तरह प्रवीण मराठे नाम का युवक अपनी कार से  शहर के बाहरी परिसर में गया और सड़क किनारे अपनी कार खडी कर मॉर्निंग वॉक करने लगा. वॉक से वापस लौटने के दौरान सड़क किनारे प्रवीण का सामना एक बाघ से हो गया. अपने सामने बाघ को देख कर प्रवीण मराठे की दिल की धड़कन इतनी बढ़ गई की उसे दिल का दौरा पड़ गया और वहीं उसकी जान चली गई.

Advertisement

मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों के मुताबिक सड़क किनारे एक युवक अधमरी हालत में पड़ा था, उसकी सांसें चल रही थी तो उन्होंने 108 पर एम्बुलेंस को इसकी जानकारी दी लेकिन एम्बुलेंस को वहां पहुंचने में 1 घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया. 

फिर लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक बाघ सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था तभी शायद  प्रवीण का बाघ से सामना हो गया और उसको दिल का दौरा पड़ गया. 

लोगों के मुताबिक इस परिसर में अक्सर एक बाघ को घूमते हुए देखा जाता है, आज भी कुछ लोगों को बाघ सड़क पार करते हुए नजर आया था, वन विभाग के अधिकारियों ने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

Advertisement

हालांकि उन्होंने उस इलाके में बाघ के होने की पुष्टि जरूर की है. बता दें कि अभी एक दिन पहले ही रात को शौच के लिए गए एक बुजुर्ग का भी बाघ से सामना हुआ था. 65 साल के बुजुर्ग अंधेरे में कुत्ता समझकर बाघ के पास चले गए थे. हालांकि वो वहां से जान बचाकर भागने में सफल हो गए थे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement