Advertisement

कुत्ता समझकर बाघ के पास पहुंचा बुजुर्ग, फिर हुआ कुछ ऐसा

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में रात को शौच करने झाड़ियों में गए बुजुर्ग कुत्ता समझकर बाघ के पास पहुंच गए. बाघ को देखते ही उनका होश उड़ गया क्योंकि इस बाघ की वजह से पूरा गांव डरा हुआ था. लोगों को बुजुर्ग की बातों पर भरोसा नहीं हुआ लेकिन जब वो घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने बाघ के पैरों के निशान पाए.

बाघ के सामने पहुंच गए बुजुर्ग बाघ के सामने पहुंच गए बुजुर्ग
विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक बाघ के आतंक से लोग बुरी तरह डरे हुए हैं. आए दिन बाघ रिहायशी इलाकों में देखे जाने से लोग परेशान हैं और घर से निकलने से भी हिचकते हैं. ऐसे में मंगलवार की रात को 65 साल के बुजुर्ग वहाजुद्दीन शौच के लिए बाहर गए थे और गलती से बाघ के पास पहुंच गए.

दरअसल शौच के बाद उन्होंने एक जानवर को देखा, बुजुर्ग को लगा कि कोई कुत्ता होगा, जब पास जाकर देखा तो बाघ सामने खड़ा था, बाघ को सामने देख कर बुजुर्ग के हाथ-पांव ठंडे पड़ गए, न तो उनसे चिल्लाते बन रहा था और न ही वो वहां से भाग पा रहे थे.

Advertisement

थोड़ी देर वहाजुद्दीन और बाघ एक दूसरे को देखते रहे. कोई विकल्प नहीं देखकर बुजुर्ग ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और फिर उल्टे पांव वहां से दौड़ लगा दी, वो बेसुध होकर घर पहुंचे और परिजनों को आपबीती सुनाई.   

   

पहले तो घरवालों ने बुजुर्ग की बात कर यकीन नहीं किया लेकिन बुजुर्ग के जोर देने पर सुबह मौके पर जाकर देखा तो बाघ के पंजे के निशान को देखकर उनके होश उड़ गए .

बता दें कि बुजुर्ग ने जहां खूंखार बाघ को देखा था उस रास्ते से लोग अक्सर आते-जाते हैं. ड्यूटी पर जाने वाले लोग रात को उसी रास्ते से लौटते हैं. बुजुर्ग की बात सुनकर लोग दहशत में है और बाघ को पकड़ने की मांग कर रहे है. 

बताया जा रहा है कि उसके साथ दो शावक भी थे जिसके कारण वो और खतरनाक हो जाता है. उस इलाके में बाघ कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement