Advertisement

'अवनि' की हत्या से महाराष्ट्र के वन मंत्री पर भड़कीं मेनका गांधी

मेनका गांधी ने महाराष्ट्र सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से अवैध है, वन विभाग के अधिकारी बाघिन को बेहोश करने और पकड़ने में सक्षम हैं, फिर भी शूटर शाफत अली खान ने महाराष्ट्र के वन मंत्री के आदेश पर उसे मार डाला.

फोटो- रायटर्स फोटो- रायटर्स
पन्ना लाल
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने महाराष्ट्र के यवतमाल में बाघिन अवनि को मारने पर कड़ी नाराजगी जताई है मेनका गांधी ने कहा है कि अवनि की 'क्रूरता से हत्या' की गई. मेनका गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. मेनका गांधी ने कहा कि अवनि बाघिन को मारना साफ-साफ अपराध का एक मामला है.

Advertisement

बता दें कि महराष्ट्र में एक अभियान चला कर अवनि को मौत की नींद सुला दिया गया. ऐसा माना जाता है कि इस खूंखार बाघिन ने 13 लोगों को शिकार बना लिया था.

मेनका गांधी ने कहा कि कई बार कई संगठनों द्वारा अपील किये जाने के बाद भी महाराष्ट्र के वन मंत्री एस एस मुनगंटीवार ने इस बाघिन को मारने के आदेश दिए. मेनका ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि वे बार-बार ऐसा करते आ रहे हैं. मेनका ने कहा, "ये तीसरा बाघ है जिसकी हत्या की गई है, इसके अलावा कई तेंदुआ और भालू भी मारे गए हैं.

मेनका गांधी ने महाराष्ट्र सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि, 'यह पूरी तरह से अवैध है, वन विभाग के अधिकारी बाघिन को बेहोश करने और पकड़ने में सक्षम हैं, फिर भी शूटर शाफत अली खान ने महाराष्ट्र के वन मंत्री के आदेश पर उसे मार डाला.

जानवरों के प्रति प्रेम का भाव रखने के लिए मशहूर मेनका ने कहा कि वे इस मामले को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ उठाएंगी. इस बाघिन को शार्प शूटर असगर अली ने मारा. असगर, मशहूर शार्प शूटर शफत अली के बेटे हैं. इस नरभक्षी बाघिन को रालेगांव थाने की सीमा में पड़ने वाले बोराती जंगल में घेर लिया गया था.

Advertisement

सितम्बर महीने में उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि इस बाघिन को गोली मारी जा सकती है, इसके बाद उसे माफी देने की ऑनलाइन याचिकाओं की बाढ़ आ गई थी. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उसे जिंदा पकड़ने का प्रयास किया, पर घना जंगल और अंधेरा होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका, आखिरकार एक गोली दागी गई और बाघिन ढेर हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement