Advertisement

महाराष्ट्र में 'टीपू सुल्तान पार्क' का बदला जाएगा नाम, बीजेपी बोली- शिवाजी की भूमि पर ये सब बर्दाश्त नहीं

महाराष्ट्र में अब टीपू सुल्तान के नाम पर विवाद बढ़ सकता है. दरअसल यहां के मलाड इलाके में टीपू सुल्तान पार्क बना है. बीजेपी ने शुक्रवार को इस पार्क का नाम बदलने का फैसला किया है. डीपीडीसी की बैठक में नाम बदलने का फैसला हुआ है. बीजेपी इसे दक्षिणपंथ की दी जीत बता रही है. इस पार्क को महाराष्ट्र की एमवीए सरकार ने बनवाया था.

एमवीए सरकार ने बनवाया था टीपू सुल्तान पार्क (सांकेतिक फोटो) एमवीए सरकार ने बनवाया था टीपू सुल्तान पार्क (सांकेतिक फोटो)
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

कर्नाटक के बाद अब महाराष्ट्र में टीपू सुल्तान पर राजनीति शुरू हो गई है. दरअसल पिछले महाविकास अघाड़ी सरकार (एमवीए) में एक मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक गार्डेन बनवाया था, जिसका नाम टीम सुल्तान पर रख दिया गया था. हालांकि उसी के बाद से ही बीजेपी लगातार इसका नाम बदलने को लेकर प्रदर्शन कर रही थी. इस मामले में शुक्रवार को बीजेपी की जीत हुई.

Advertisement

मुंबई उपनगरीय जिले के संरक्षक मंत्री और बीजेपी नेता मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि आखिरकार दक्षिणपंथियों की जीत हुई. उन्होंने बताया कि डीपीडीसी की बैठक में सकल हिंदू समाज के विरोध और सांसद गोपाल शेट्टी की मांग पर विचार करने के बाद मलाड में एक पार्क से टीपू सुल्तान का नाम हटाने का आदेश दे दिया गया. 

प्रभात लोढ़ा ने कहा कि 10 दिन पहले हमारे सभी नेताओं और आम लोगों ने मलाड के पार्क से "टीपू सुल्तान" का नाम हटाने के लिए कहा था. टीपू सुल्तान नाम कभी भी इस पार्क को दिया गया नाम नहीं था. यह अभिलेखों में कहीं नहीं है. शिवाजी महाराज की भूमि में अगर कोई अवैध रूप से नाम बदलने की कोशिश करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक के बाद प्रभाव लोढ़ा ने उपनगरीय जिला कलेक्टर को आदेश दिया है कि पार्क का नाम जल्द से जल्द बदला जाए. 

Advertisement

पिछले जनवरी को किया गया विरोध

पिछले साल एमवीए सरकार ने मैदान का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखा था. दरअसल मलाड के मुस्लिम बहुल इलाका है. असलम शेख एमवीए सरकार में मंत्री थी. उन्होंने अपने विधायक फंड से एक पार्क बनवाया था, जिसका नाम टीपू सुल्तान रखा गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल 26 जनवरी को बीजेपी, बजरंग ने मलाड चौराहे पर जाम लगाकर पार्क का नाम टीपू सुल्तान रखने का विरोध किया था. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग किया था. पुलिस ने कई को हिरासत में भी लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement