Advertisement

मुंबई में बिजली सप्लाई बहाल करने का प्रयास जारी, रेलवे बोला- यात्रीगण कृपया सहयोग करें

टाटा पावर कंपनी की ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई में बिजली की आपूर्ति 10.05 बजे बाधित हो गई. बोरीवली से विरार के बीच आवश्यक उपनगरीय ट्रेनों के संचालन के लिए वसई रोड पर उपलब्ध MSETCL से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. वहीं बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी टाटा पावर ने कहा कि आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

मुंबई में उपनगरीय सेवा ठप (फोटो-ANI) मुंबई में उपनगरीय सेवा ठप (फोटो-ANI)
विद्या
  • मुंबई,
  • 12 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST
  • मुंबई में सोमवार सुबह बिजली गुल
  • टाटा पावर की इनकमिंग सप्‍लाई फेल
  • महानगर में उपनगरीय रेल सेवा ठप

मुंबई में सोमवार सुबह बिजली गुल हो गई. इसके चलते मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और अन्‍य इलाकों की बिजली चली गई. इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. BEST का कहना था कि टाटा पावर की इनकमिंग सप्‍लाई फेल होने की वजह से बिजली गुल हुई है. 

उपनगरीय ट्रेन सेवा बाधित होने पर रेलवे ने बताया कि टाटा पावर कंपनी की ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई में बिजली की आपूर्ति 10.05 बजे बाधित हो गई. बोरीवली से विरार के बीच आवश्यक उपनगरीय ट्रेनों के संचालन के लिए वसई रोड पर उपलब्ध MSETCL से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. वहीं बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी टाटा पावर ने कहा कि आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement

 

रेलवे ने कहा कि चर्चगेट से बोरीवली के बीच की सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया है. टाटा पावर कंपनी द्वारा बिजली की आपूर्ति बहाल होते ही फिर से ये सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी. ट्रेन यात्रियों से सहयोग करने का अनुरोध किया गया है. इस बीच, बोरीवली से विरार के बीच आवश्यक उपनगरीय ट्रेनों के संचालन के लिए वसई रोड पर उपलब्ध MSETCL से बिजली की सप्लाई की जा रही है

चर्चगेट-बोरीवली खंड के बीच ट्रेन सेवाएं शुरू करने के प्रयास जारी हैं. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे घबराएं नहीं और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.

बता दें कि मुंबई टाउनशिप में बिजली की सप्लाई करने वाली कंपनी बेस्ट (BEST) ने कहा कि बिजली की आपूर्ति करने वाले प्लांट की ग्रिड फेल हो गई है. मुंबई के पूर्वी, पश्चिमी, उपनगर और ठाणे के कुछ हिस्से में बिजली गुल हो गई है. ग्रिड फेल होने के करीब एक घंटे बाद नवी मुंबई समेत वेस्टर्न उपनगर के कुछ हिस्सों में बिजली आ गई है. बाकी इलाकों में बिजली आपूर्ति को फिर से चालू करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement