Advertisement

महाराष्ट्र के लातूर में दर्दनाक हादसा... स्विमिंग पूल में 16 साल के लड़के की डूबने से मौत

लातूर के एक स्विमिंग पूल में मयूरेश राठोड़ नामक छात्र तैरने गया था. इस दौरान पानी की गहराई का अंदाजा न लगने की वजह से मयूरेश पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई. छात्र के पिता के शिकायत पर स्विमिंग पूल के मालिक और मैनेजर के खिलाफ धारा 304 (A) के तहत उदगीर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.

 प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अनिकेत जाधव
  • लातूर,
  • 21 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

महाराष्ट्र के लातूर में एक स्विमिंग पूल में तैरने गए 16 वर्षीय लड़के की पानी में डूबने से मौत हो गई. सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के पिता के शिकायत पर स्विमिंग पूल के मालिक और मैनेजर के खिलाफ धारा 304 (A) के तहत उदगीर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

मामला उदगीर शहर में स्थित एक स्विमिंग पूल का है. मयूरेश राठोड़ नामक छात्र बुधवार की दोपहर 12.30 बजे बीदर रिंग रोड पर स्थित एक स्विमिंग पूल में अपने पिता के साथ तैरने गया था. इस दौरान मयूरेश के साथ चार बच्चों तैरने के लिए गए थे. मयूरेश के पिता ने हर एक बच्चों को 100 रुपए के हिसाब से पांच बच्चों के लिए 500 रुपयों का स्विमिंग चार्ज मैनेजमेंट के पास जमा किया. 

ये भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी के दौरान स्विमिंग पुल में गिरा पांच साल का बच्चा, हुई मौत

'पानी की गहराई का अंदाजा न लगने से पानी में डूबा'

इसके बाद बच्चों को स्विमिंग पूल में छोड़कर वो बगल में जाकर बैठ गए. इस दौरान पानी की गहराई का अंदाजा न लगने की वजह से मयूरेश पानी में डूब गया. कुछ देर में बगल में तैर रहे लोगों को ये बात समझ में आने के बाद उन्होंने मयूरेश को पानी से बाहर निकाला. इसके बाद उसे इलाज के लिए शहर के सरकारी अस्पताल में ले गए. मगर, डॉक्टर ने मयूरेश को मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

'स्विमिंग पूल के मालिक और मैनेजर पर FIR दर्ज'

इस हादसे के बाद मयूरेश के पिता विजय कुमार राठोड़ ने स्विमिंग पूल में तैरने आए बच्चों के लिए सुरक्षा के साधन मौजूद न होने का आरोप लगाया. इसके बाद स्विमिंग पूल के मालिक शिव शंकर प्रभूअप्पा चिल्लरगे और मैनेजर शिवकुमार चाकूरे इनके खिलाफ धारा 304 (A) के तहत उदगीर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करा दी. इस मामले को लेकर पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement