Advertisement

ट्रेन में सीट को लेकर झगड़ा, आरोपी ने अगले स्टेशन पर साथियों को बुलाकर कर दिया हमला, 1 की मौत

महाराष्ट्र के नंदुरबार रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद के बाद लोगों के एक समूह ने 26 वर्षीय एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई.

यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

महाराष्ट्र के नंदुरबार रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद के बाद लोगों के एक समूह ने 26 वर्षीय एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम को चेन्नई-जोधपुर एक्सप्रेस में हुए हमले के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि पीड़ित सुमेर सिंह और परबत परिहार (40) चेन्नई से ट्रेन में सवार हुए थे और जोधपुर में अपने घर जा रहे थे. अधिकारी ने बताया कि जब ट्रेन भुसावल स्टेशन पर पहुंची, तो दोनों ने सीट को लेकर एक यात्री से बहस की और यात्री ने अपने कुछ दोस्तों को नंदुरबार स्टेशन पर बुला लिया. 

यात्री के दोस्तों ने धारदार हथियारों से किया हमला
अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के नंदुरबार पहुंचने पर यात्री के दोस्तों ने दोनों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए. इसके बाद रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार तड़के सिंह की मौत हो गई. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement