Advertisement

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ट्रक चालक पर हमला और लूट, 5 गिरफ्तार

ठाणे जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 9 सितंबर को कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर सड़क के किनारे रुके 35 वर्षीय ट्रक चालक पर हमला किया. इसके बाद उन्होंने उसे धमकाया और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद बदमाशों ने ट्रक चालक से दो मोबाइल फोन और 23 हजार रुपये नकद लूट लिए. फिर सभी मौके से फरार हो गए.

प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक चालक पर हमला करने और उसे लूटने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और नकदी समेत 48000 रुपये की चोरी की संपत्ति बरामद की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पुलिस ने 9 सितंबर को आरोपियों ने कथित तौर पर सड़क के किनारे रुके 35 वर्षीय ट्रक चालक पर हमला किया था. उन्होंने उसे धमकाया और उसके साथ मारपीट की और दो मोबाइल फोन और 23 हजार रुपये नकद लूट लिए थे. घटना के सिलसिले में सोमवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के ठाणे में चार बांग्लादेशी गिरफ्तार, चार सालों से भारत को बना रखा था अपना ठिकाना

फोन और नकदी समेत 48 हजार रुपये की संपत्ति बरामद

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान रोहन नाइक (24), रोहिदास पवार (23), आतिश वाघमारे (26), भनिश वाघभारे (35) और शंकर वाघमारे (18) के रूप में की गई है और सभी को रायगढ़ जिले के खोपोली इलाके से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि तीन और आरोपी फरार हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और नकदी समेत 48 हजार रुपये की चोरी की संपत्ति बरामद की गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Thane Crime: सोशल मीडिया फ्रेंड ने नाबालिग लड़की से किया बलात्कार, तीन महीने बाद दर्ज कराई FIR

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement