Advertisement

ट्रक चलाते वक्त ड्राइवर हुआ बेहोश, CCTV में रिकॉर्ड हुआ भयंकर नजारा

अनियंत्रित ट्रक ने पेट्रोल पंप पर खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी. घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें ट्रक कार को टक्कर मारने के बाद पेट्रोल भरने वाली मशीन को रोंदता नजर आ रहा है. गनीमत रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है.

पेट्रोल पंप पर घुसा ट्रक. पेट्रोल पंप पर घुसा ट्रक.
वसंत मोरे
  • बारामती,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे जिले से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक ट्रक ने चालक ने पेट्रोल पंप पर तांडव मचा दिया. ट्रक चलाने के दौरान चालक का संतुलन बिगड़ने गया और ट्रक वहां खड़ी कार को टक्कर मारता हुआ ईधन भरने वाले मशीन पर चढ़ गया. घटना से पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है. 

Advertisement

दरअसल, घटना भोर तालुका के खेड़ शिवापुर पर मौजूद पेट्रोल पंप की है. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ नजर आ रहा है कि एक सफेद रंग की कार में पेट्रोल भरा जा रहा है. सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा होता है. 

तभी पीछे से एक ट्रक आता है. मगर, ट्रक रुकता नहीं है. कार में पेट्रोल भर रहा पेट्रोल पंप कर्मचारी ट्रक को देख भागता है. इतने में ट्रक कार को पीछे से टक्कर मारता है और फिर ईधन भरने वाली मशीन को रौंद देता है. 

ट्रक की टक्कर लगते ही मशीन टूट जाती है. पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच जाती है. पंप कर्मचारियों को समझ ही नहीं आता कि क्या करें. जब तक रुक जाता है तब जाकर लोगों की जान में जान आती है. 

Advertisement

देखें वीडियो...

 

ट्रक चालक को आ गया था चक्कर

सामने आया है कि डीजल भराने के लिए जब ट्रक चालक पेट्रोल पंप आ रहा था तभी उसे चक्कर आ गया और ट्रक असंतुलित हो गया. इसके बाद ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और ईधन की मशीन तोड़ दी.

जान बची, माल का हुआ नुकसान

इस रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना में किसी की जान नहीं गई और किसी को भी चोट भी नहीं आई है. हालांकि, ट्रक के कारण पेट्रोल पंप पर नुकसान जरूर हुआ है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement