Advertisement

14 लाख की अरहर चोरी की, इंश्योरेंस मनी के लालच में जलाया ट्रक... फिर पहुंच गया हवालात

महाराष्ट्र में एक ट्रक मालिक ने 14 लाख के अरहर की फसल के लिए अपने ही ट्रक में आग लगा दी. इसके बाद अपने एक्सीडेंट की झूठी कहानी रचकर अरहर को बेच दिया और ट्रक की इंश्योरेंस राशि भी वसूलने के फेर में था. इसी बीच पुलिस ने किसान की शिकायत पर ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने जो खुलासा किया वह चौंकाने वाले थे.

अरहर चोरी करने वाला ट्रक मालिक गिरफ्तार अरहर चोरी करने वाला ट्रक मालिक गिरफ्तार
धनंजय साबले
  • अकोला,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. एक ट्रक मालिक ने चोरी की अजीबोगरीब साजिश रची. दरअसल, एक ट्रांसपोर्टर अपने ट्रक में अरहर भरकर  इंदौर ले जा रहा था. इसी बीच उसके मन में लालच आ गया और अरहर की चोरी के लिए उसने गजब का प्लान बनाया. उसने अपने एक्सीडेंट की झूठी कहानी बनाई और ट्रक में भरे अरहर को गायब कर दिया. इतनी सारी प्लानिंग के बावजूद  आखिरकार उसकी पोल खुल ही गई और वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया. 

Advertisement


अरहर की दाल चोरी करने के लिए खुद के एक्सीडेंट की झूठी कहानी रचने वाले ट्रक मालिक सह चालक की पहचान श्रीकृष्ण लाटपट्टे की रूप में की गई है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उसने चोरी के वाकये का पूरा खुलासा किया. मिली जानकारी के अनुसार अकोला जिले के चौहट्टा से किसान राधेश्याम पाटकर ने मध्य प्रदेश के इंदौर के दाल मिल में अरहर पहुंचने के लिए एक  श्रीकृष्ण लाटपेट के ट्रक को किराये पर लिया था. किसान ने ट्रक पर 148 क्विंटल अरहर लोड की थी, जिसकी कीमत 14 लाख थी. 

खुद के एक्सीडेंट की रची साजिश 
बताया जाता है कि दो दिन बाद भी जब माल इंदौर नहीं पहुंचा तो पाटकर ने ट्रक मालिक से इस बारे में पूछा. इस पर ट्रक मालिक ने बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है और ट्रक में रखा सारा माल जल गया है.किसान पाटकर को संदेह हुआ और उन्होंने दहिहांडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.पुलिस ने ट्रक ड्राइवर, जो श्री कृष्ण था, से गहन पूछताछ की और पूछताछ के दौरान सारी सच्चाई सामने आ गई. 

Advertisement

ट्रक के इंश्योरेंस की राशि का था लालच 
 श्रीकृष्ण ने स्वयं दूसरे वाहन के साथ ट्रक में बैठकर सड़क पार की और ट्रक को सतपुड़ा के घाट में धकेल दिया. इसके बाद में ट्रक को आग लगा दी. इस प्रकार श्रीकृष्ण ने यह काम वाहन बीमा की धनराशि तथा 14 लाख के अरहर के लालच में किया. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.ट्रक में जो अरहर लदा हुआ था, उसे मराठवाड़ा ले जाया गया था. पुलिस ने अन्य आरोपी शिवम नागनाथ होल्म्बे के साथ अब्दुल इकबाल, अब्दुल गफ्फार और अंसारुद्दीन हसीरोद्दीन को पकड़कर माल जब्त कर लिया गया है. कुल 37 लाख रुपये का माल जब्त किया गया है.पुलिस ने यह जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से  दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement