Advertisement

क्लासमेट पर हमला करने के लिए ट्यूशन के दौरान बच्चे को उकसा रही थी टीचर, FIR दर्ज

महाराष्ट्र के नागपुर में एक ट्यूशन टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल उस महिला टीचर पर आरोप है कि वो छात्र को दूसरे क्लासमेट पर हमले के लिए उकसा रही थी. जब बच्चे के पिता को इसकी जानकारी हुई तो उसने ट्यूशन टीचर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में 45 साल की महिला ट्यूटर के खिलाफ बच्चे को उनके क्लासमेट के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक टीचर पेन से बच्चे को क्लासमेट को चोट पहुंचाने के लिए उकसा रही थी. यह घटना मंगलवार को एक ट्यूशन क्लास के दौरान हुई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना तब हुई जब एक 5 साल का बच्चा अपने 10 साल बड़े भाई को पेन से चुभोने लगा. यह देखकर ट्यूटर श्रीनिता साखरे ने उससे अन्य छात्रों को भी बड़े भाई की तरह पेन से चोट पहुंचाने के लिए कहा.

Advertisement

इस घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्चों के पिता को इस घटना की जानकारी मिली. उन्होंने तुरंत इस मामले की शिकायत यशोधरा नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई. पुलिस ने ट्यूटर के खिलाफ किशोर न्याय (देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

बच्चों के पिता ने बताया कि 5 साल छोटे भाई ने ट्यूशन के दौरान अपने बड़े भाई को पेन से चोट पहुंचाई. इस पर ट्यूटर ने अन्य छात्रों से भी ऐसा ही करने को कहा. इस घटना पर बच्चों के पिता ने नाराजगी जताई और बच्चों के साथ इस व्यवहार को अनुचित बताया.

यशोधरा नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की घटनाएं फिर से न हों और बच्चों को सुरक्षित वातावरण मिले.'  

Advertisement

कई अभिभावकों ने ट्यूशन शिक्षकों की जवाबदेही और बच्चों के साथ उचित व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाने की मांग की है. पुलिस ने ट्यूटर श्रीनिता साखरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement