Advertisement

नासिक में ट्रक और क्रेन की टक्कर, दो की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

महाराष्ट्र के नासिक में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मनमाड-नांदगांव रोड पर एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर खड़ी क्रेन को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रेन एक बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई. मृतकों की पहचान चार्ल्स इंड्री फ्रांसिस और अजय बालू पवार के रूप में हुई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नासिक,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक जिले में मनमाड-नांदगांव रोड पर रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा रात 10:30 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक एक क्रेन से टकरा गया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, मनमाड-नांदगांव रोड पर एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर खड़ी क्रेन को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रेन एक बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई. इस हादसे में मनमाड के निवासी चार्ल्स इंड्री फ्रांसिस (15) और अजय बालू पवार (22) की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों की मौत सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई.

Advertisement

इस हादसे में ट्रक और क्रेन के ड्राइवर समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मनमाड पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच जारी है और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह सड़क अक्सर हादसों का शिकार बनती है, क्योंकि यहां वाहनों की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इस दर्दनाक हादसे ने सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त नियंत्रण की जरूरत को फिर से उजागर कर दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement