
महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में दो युवकों को ऑनलाइन गेम पबजी खेलना महंगा साबित हो गया. ट्रेन की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों युवक पटरी के किनारे बैठकर PUBG गेम खेल रहे थे तभी यह हादसा हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना हिंगोली जिले में खटकली बायपास पर हुई. यहां नागेश गोर (24) और स्वप्निल अन्नपूर्णे (22) रेलवे लाइन के किनारे PUBG गेम खेल रहे थे. दोनों गेम खेलने में इतने मशगूल हो गए कि वो पटरी के पास जा पहुंचे.
इस बीच वहां हैदराबाद-अजमेर एक्सप्रेस आई और दोनों इसकी चपेट में आ गए. दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जब आरपीएफ मौके पर पहुंची तो लड़कों के फोन में पबजी गेम एक्टिव था.
मालूम हो कि पबजी गेम को बैन करने की मांग लम्बे समय से उठ रही है. गुजरात में तो पबजी बैन हो चुका है. हाल ही में राजकोट में पबजी खेलते हुए 10 छात्रों को गिरफ्तार भी किया गया था.
मध्य प्रदेश में भी उठी PUBG बैन करने की मांग...
मंदसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिसोदिया ने मध्य प्रदेश विधानसभा में पबजी को बैन करने की मांग उठाई थी. जिसके बाद गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा था कि मध्य प्रदेश सरकार का गृह विभाग जल्द ही इस खेल से जुड़े पहलुओं पर एक रिपोर्ट तैयार करेगा. जिसके बाद उसे बैन किया जाए या नहीं इसपर विचार किया जाएगा.
मालूम हो कि पबजी और इसके जैसे दूसरे ऑनलाइन गेम्स के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. स्कूली छात्रों के बीच खासकर ये गेम काफी मशहूर है. इसकी लत ना लगे इसके लिए पुलिस स्कूल में जाकर बच्चों को इसके साइड इफेक्ट के बारे में बता भी रही है. साथ ही अभिभावकों को भी जागरूक किया जा रहा है.