Advertisement

पालघर: वॉटरफॉल के एडवेंचर में गई जान, दो दोस्तों ने लगाई 120 फीट की ऊंचाई से छलांग, एक की मौत, दूसरा बुरी तरह जख्मी

पालघर के दाभोसा वॉटरफॉल गए तीन पर्यटकों में से दो ने 120 फीट की ऊंचाई से प्लंज पूल में छलांग लगा दी. पूल में छलांग लगाने की वजह से एक शख्स की डूबने से मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने बताया कि लापता शख्स की तलाश की जा रही है.

पालघर: 2 दोस्तों ने 120 फीट की ऊंचाई से वॉटरफॉल में लगाई छलांग. (सांकेतिक फोटो) पालघर: 2 दोस्तों ने 120 फीट की ऊंचाई से वॉटरफॉल में लगाई छलांग. (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • पालघर ,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

एडवेंचर्स को लेकर लोगों में दीवानगी बढ़ती जा रही है. कई बार बिना सोचे समझे एडवेंचर लोगों के लिए मुसीबत बना जाता है तो कई बार एडवेंचर के दौरान लोगों की जान चली जाती है. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के पालघर से सामने आया है, जहां दाभोसा वॉटरफॉल के पूल में डूबने से एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Advertisement

पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि मीरा भयंदर से तीन पर्यटक सुबह दाभोसा वॉटरफॉल गए थे. रोमांच के चलते पर्यटकों में से दो दोस्तों ने 120 फीट की ऊंचाई से प्लंज पूल में छलांग लगा दी, जिसमें से एक शख्स डूब गया था तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. 

अधिकारी ने बताया कि लापता पर्यटक की पहचान 24 वर्षीय माज शेख के रूप में हुई. उसकी तलाश की जा रही है. शेख का दोस्त, जोएफ शेख पानी में छलांग लगाने के  बाद बाहर निकल आया था. लेकिन उनकी कमर, पैर और गर्दन में गंभीर चोटें आई हैं. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, जवाहर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर संजय कुमार ब्रम्हाने ने कहा कि प्लंज पूल में पानी का स्तर कम था.

Advertisement

पांचवें चरण में होगी पालघर में वोटिंग

बता दें कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट पर पांच चरणों में मतदान होना है. राज्य के आखिरी पांचवें चरण में 13 धुले, डिंडोरी, नासिक और पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई साउथ सेंट्रल और मुंबई साउथ लोकसभा सीट पर चुनाव होगा.

वहीं, 7 मई को तीसरे चरण में बारामती, रायगढ़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हटकनंगले में वोटिंग होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement