Advertisement

मुंबईः वृद्धाश्रम में रहने वाले 61 लोगों में से 58 कोरोना संक्रमित, 70 पार वाले दो बुजुर्गों की मौत

मुंबई में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मुंबई के एक वृद्धाश्रम के 60 से ज्यादा बुजुर्ग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. दो बुजुर्गों की तो जान भी जा चुकी है.

नवी मुंबई स्थित इसी वृद्धाश्रम में फूटा है कोरोना बम. नवी मुंबई स्थित इसी वृद्धाश्रम में फूटा है कोरोना बम.
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • वृद्धाश्रम में 61 लोग ही रहते हैं
  • इनमें से 58 संक्रमित, दो की मौत

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना का संक्रमण अब वृद्धाश्रम तक जा पहुंचा है. मुंबई के एक वृद्धाश्रम में कम से कम 58 बुजुर्गों के कोरोना संक्रमित होने की खबर है. जबकि दो बुजुर्गों की मौत भी हो चुकी है. हैरानी की बात ये है कि इस वृद्धाश्रम में कुल 61 लोग ही रहते हैं. इनमें से लगभग सभी कोरोना से पीड़ित हैं. 

Advertisement

मामला मुंबई के परमशांतिधाम वृद्धाश्रम ट्रस्ट का है, जहां कोरोना का बम फूट गया है. दरअसल, कुछ दिन पहले यहां के दो बुजुर्गों की मौत हो गई थी. दोनों की उम्र 70 साल से ऊपर थी. बुजुर्गों की मौत के बाद शनिवार (17 अप्रैल) को यहां आरटी-पीसीआर की रैंडम टेस्टिंग कराई गई.

सोमवार को रिपोर्ट आई तो इसमें 50 से ज्यादा बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए. 14 बुजुर्ग ऐसे भी हैं, जिनकी हालत गंभीर है. उनका इलाज एमजीएम अस्पताल में किया जा रहा है.

म्युनिसिपल कमिश्नर सुधाकर देशमुख ने इस पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नजर आए, तो तुरंत टेस्ट कराएं. ये वृद्धाश्रम पनवेल नगर निगम के अंतर्गत आता है. यहां कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. बताया जा रहा है कि हर 4 में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement