Advertisement

पुणे: सीवेज ट्रीटमेंट चैंबर में गिरे दो मजदूर, दम घुटने की वजह से दोनों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में सीवेज ट्रीटमेंट चैंबर में गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. दरअसल चैंबर में सेक्शन पाइप डालने की कोशिश के दौरान पाइप के झटके से एक मजदूर फिसलकर नीचे गहराई में चला गया जिसे बचाने उसका दूसरा साथी नीचे जा रहा था और इसी दौरान दोनों गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • पुणे,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में एक फर्म के सीवेज ट्रीटमेंट चैंबर में गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. उनकी मौत का कारण दम घुटना बताया गया है.

दो मजदूरों की मौत को लेकर पुलिस ने शनिवार को कहा कि पुणे के रंजनगांव औद्योगिक क्षेत्र में एक निर्माण फर्म के परिसर में सीवेज ट्रीटमेंट चैंबर में गिरने से दो श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई.

Advertisement

दोनों मृतक मजदूर एक हाउसकीपिंग फर्म के कर्मचारी थे. "दोनों कर्मचारी प्लांट में काम कर रहे थे और शुक्रवार को चैम्बर में सेक्शन पाइप डालने की कोशिश कर रहे थे.

इसी दौरान उनमें से एक पाइप के झटके के बाद 10 से 15 फीट गहरे गड्ढे में फिसल गया. अपने सहयोगी को बचाने के लिए, दूसरा कर्मचारी टैंक में सीढ़ी लगाकर नीचे जाने लगा. हालांकि, वह अपना संतुलन खो बैठा और अपने सहयोगी को खींचते हुए  टैंक के अंदर गिर गया.

अधिकारी ने कहा कि दोनों की मौत दम घुटने से हुई है. हालांकि उनके मौत की जांच की जा रही है. अधिकारी ने कहा,  "हम आईपीसी की धारा 304 (ए) (लापरवाही से मौत) के तहत हाउसकीपिंग फर्म के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर रहे हैं.''

बता दें कि इससे पहले आउटर दिल्ली के मुंडका में एक अपार्टमेंट में बीते दिनों सफाई करने के लिये सीवर में उतरे दो युवकों की दम घुटने से मौत हो गई थी. जबकि, दो अन्य की हालत गंभीर हो गई थी.

Advertisement

मृतकों की पहचान हरियाणा के झज्जर निवासी 30 साल के अशोक कुमार और बक्करवाला जेजे कॉलोनी निवासी 32 साल के रोहित के रूप में हुई थी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement