Advertisement

नागपुर पहुंचे उद्धव ठाकरे और संजय राउत, शिंदे सरकार को घेरने की तैयारी

ठाकरे और राउत के नागपुर पहुंचने के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उद्धव ठाकरे विधान परिषद की कार्यवाही में भी शामिल होंगे. वह एक विधायक हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने के बाद से सदन में उपस्थित नहीं हुए हैं.

संजय राउत और उद्धव ठाकरे (File Photo) संजय राउत और उद्धव ठाकरे (File Photo)
मुस्तफा शेख
  • नागपुर,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

उद्धव ठाकरे और शिवसेना सांसद संजय राउत रविवार रात नागपुर पहुंचे. उम्मीद है कि सोमवार को विधानसभा के सत्र में हंगामा हो सकता है. वे भ्रष्टाचार के आरोपों में सरकार को निशाना बना सकते हैं. कारण, सीएम एकनाथ शिंदे के बाद अब हाईकोर्ट ने अनियमितताओं का हवाला देते हुए कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार द्वारा भूमि आवंटन पर रोक लगा दी है.

Advertisement

बता दें कि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उद्धव ठाकरे विधान परिषद की कार्यवाही में भी शामिल होंगे. वह एक विधायक हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने के बाद से सदन में उपस्थित नहीं हुए हैं. इससे पहले दिशा सालियान मामले में बीजेपी नेताओं ने आदित्य ठाकरे को निशाने पर लिया, जिसके बाद जांच के लिए डीसीएम देवेंद्र फडणवीस ने एसआईटी का गठन किया है.

वहीं संजय राउत ने ठाणे के बिल्डर सूरज परमार की खुदकुशी मामले में एसआईटी की मांग की है. संभावना है कि उस मामले में सरकार से कुछ नाम शामिल थे. संभावना है कि शिवसेना (यूबीटी) सोमवार को इन मांगों पर अमल करेगी.

बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने इन आरोपों पर कहा है, "भ्रष्ट (घोटालेबाज) सीएम को बचाने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं. क्या राजनीति में कोई सीमा नहीं रह गई है? इस तरह की राजनीति हमारे विधान भवन में कभी नहीं हुई, इन लोगों के जवान बेटे-बेटियां भी हैं. क्या वे भी अपने बच्चों के साथ ऐसा ही करेंगे? यह एक तानाशाही है. आदित्य ने कहा कि 32 साल के युवा ने इस खोखली सरकार को हिला दिया है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement