Advertisement

उद्धव ठाकरे ने साधा मोदी पर निशाना, बोले - नोटबंदी पर लोगों को विश्वास में लेना जरुरी

उद्धव बोले कि कई लोग इसे सरकार की जबरन वसूली भी बता रहे है, क्या दुनिया में ऐसा कोई देश है जिसने लोगों से इस प्रकार वसूला हो. उद्धव ने सरकारी कर्मचारियों के कैश में सैलरी लेने पर कहा कि मेरा उन सभी लोगों को धन्यवाद जो लोगों के लिए कतार में खड़े है.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि क्या काले धन के खिलाफ एक्शन लेने पर क्या कोई काली सोच है ? लोगों को फैसले से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उद्धव ने कहा कि ब्रिटेन में ब्रेक्जिट करने से पहले जनमत संग्रह किया था क्या मोदी भी ब्रिटेन के पीएम की तरह यह कदम उठाएंगे ?

Advertisement

उद्धव बोले कि कई लोग इसे सरकार की जबरन वसूली भी बता रहे है, क्या दुनिया में ऐसा कोई देश है जिसने लोगों से इस प्रकार वसूला हो. उद्धव ने सरकारी कर्मचारियों के कैश में सैलरी लेने पर कहा कि मेरा उन सभी लोगों को धन्यवाद जो लोगों के लिए कतार में खड़े है.

उद्धव ने बोला कि जिन लोगों ने आपको चुना आपने उन्हीं की आंखों में आंसू ला दिए जबकि आपकी जिम्मेदारी आंसू पोंछने की थी.

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने संसद में जो कुछ भी कहा है उस पर विचार करना चाहिए, वह एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री है, आप हमें या कैबिनेट को विश्वास में ना लीजिए लेकिन देश की जनता को जरुर विश्वास में लीजिए.

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस के कतार में खड़े लोगों को फ्रीडम फाइटर कहने पर उद्धव बोले कि क्या आप अब लाइन में खड़े लोगों को भी स्वतंत्रता सेनानियों की तरह पेंशन देंगे ? जो लोग लाइन में खड़े हुए मर गए है क्या आप उन्हें शहीद कहेंगें ?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement