Advertisement

बीजेपी के 'जय श्री राम' की काट में उद्धव ले आए 'जय शिवाजी-जय भवानी' नारा, बोले- किसी को जाने न दें...

उद्धव ने रविवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर कोई 'जय श्री राम' कहता है, तो उसे 'जय शिवाजी' और 'जय भवानी' कहे बिना जाने न दें. बीजेपी ने हमारे समाज में जहर घोल दिया है. मैं बीजेपी को समाज के प्रति उनके किए गए कामों के लिए कड़ी चुनौती देने जा रहा हं.'

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे (फोटो: PTI) शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

महाराष्ट्र की राजनीति में नारों की लड़ाई शुरू हो चुकी है. शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नारे 'जय श्री राम' के जवाब में 'जय शिवाजी' और 'जय भवानी' जैसे नारों का इस्तेमाल करें.

उद्धव ने रविवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर कोई 'जय श्री राम' कहता है, तो उसे 'जय शिवाजी' और 'जय भवानी' कहे बिना जाने न दें. बीजेपी ने हमारे समाज में जहर घोल दिया है. मैं बीजेपी को समाज के प्रति उनके किए गए कामों के लिए कड़ी चुनौती देने जा रहा हं.'

Advertisement

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर साधा निशाना

उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने कभी पाकिस्तान के साथ खेल आयोजनों का विरोध किया था, जबकि अब भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा है.

इस जुबानी जंग की शुरुआत हाल ही में तब हुई जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में उद्धव ठाकरे का नाम लेकर एक टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'मैं उद्धव ठाकरे नहीं हूं जो परियोजनाओं को रोके रखूं.'

विधानसभा में आज पेश होगा बजट

जवाब में उद्धव ने कहा कि अगर फडणवीस उनसे आगे बढ़ने की चाहत रखते हैं तो उन्हें किसानों के लिए कर्ज माफी की घोषणा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शिव भोजन और लड़की बहन योजनाओं जैसे कार्यक्रमों के लिए बजट में संशोधित धनराशि आवंटित करनी चाहिए. गौरतलब है कि महाराष्ट्र राज्य का वार्षिक बजट आज विधानसभा में पेश किया जाएगा.

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कुछ परियोजनाओं को रोका और अगर वह अधिक समय तक पद पर रहते तो मेट्रो 3 कारशेड को कंजूर मार्ग पर शिफ्ट कर देते. उन्होंने आरोप लगाया कि अब यह जमीन अडानी समूह को आवंटित की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement