Advertisement

'पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह देने में भेदभाव', उद्धव गुट ने चुनाव आयोग को लिखी 4 पेज की चिट्ठी

शिवसेना के उद्धव गुट ने चुनाव आयोग को पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह देने में भेदभाव का आरोप लगाया है. इसको लेकर उद्धव गुट की ओर से वकील ने भारतीय चुनाव आयोग को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें आश्वस्त किया जाए कि शिंदे गुट के पक्ष में ऐसा पक्षपातपूर्ण व्यवहार जारी नहीं रहेगा.

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो) उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
विद्या
  • मुंबई,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने चुनाव आयोग द्वारा हाल ही में दिए गए पार्टी के नए चुनाव चिन्ह और नाम को लेकर आपत्ति जताई है. इसको लेकर उद्धव गुट के वकील ने भारत के चुनाव आयोग को 'पूर्वाग्रह की आशंकाओं' को संज्ञान में लाने के लिए पत्र लिखा है. चिट्ठी में आयोग से आश्वासन मांगा गया है कि एकनाथ शिंदे गुट के पक्ष में ऐसा पक्षपातपूर्ण व्यवहार जारी नहीं रहेगा और दोनों समूहों से समान स्तर पर निपटा जाएगा. 

Advertisement

उद्धव गुट के वकील विवेक सिंह ने अपने पत्र में कहा कि आयोग ने हाल ही जो प्रक्रियाएं अपनाई उन्होंने शिंदे गुट को अनुचित रूप से बढ़ावा दिया. एडवोकेट विवेक सिंह के लेटर हेड पर चुनाव आयोग को यह 4 पन्नों का पत्र भेजा गया है.   

चुनाव आयोग ने हाल ही में शिवसेना पार्टी के चुनाव चिन्ह को फ्रीज कर दिया था और जलती मशाल के प्रतीक दिया गया था. इसके साथ ही ठाकरे के गुट को 'शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे' के रूप में मान्यता दी थी. दूसरी ओर शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े को चुनाव चिन्ह के रूप में 'दो तलवारें और एक ढाल' दी गई थी और 'बालासाहेबंची शिवसेना' नाम दिया गया था.  

आयोग ने महाराष्ट्र में आगामी उपचुनाव लड़ने के लिए दोनों गुटों को नया नाम और चुनाव चिन्ह दिया है. पत्र में कहा गया है कि यह केवल आयोग के लिए एक संचार था. कम से कम जब तक आयोग द्वारा प्रस्तावित प्रतीकों की सूची से प्रतीक का अंतिम आवंटन नहीं किया गया था. 

Advertisement

पत्र में कहा गया है कि आयोग ने ठाकरे टीम द्वारा भेजे गए पत्र को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया, जिससे यह शिंदे खेमे समेत सभी के लिए सुलभ हो गया. यह बहुत ही आश्यर्य और निराशा की बात है. इसके अलावा आयोग ने चुनाव चिन्ह के मामले में निर्णय लेने से पहले और शायद शिंदे खेमे द्वारा प्रस्ताविक प्रतीकों और नामों की अपनी सूची पेश करने से पहले ही किया गया. इस प्रकार शिंदे खेमे को स्पष्ट रूप से अनुचित लाभ दिया गया.  

पत्र में कहा गया है कि ठाकरे खेमा हैरान था कि आयोग ने उसके बाद इस पत्र को अपनी वेबसाइट से हटा दिया. लेकिन एकनाथ शिंदे खेमे का कोई भी पत्र जिसमें उनके नाम के चुनाव चिन्ह बताए गए थे उन्हें कभी भी वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement