Advertisement

'आपका गुरु सूर्य है तो ये मणिपुर में क्यों नहीं उगता?', PM मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर उद्धव ने शिंदे को घेरा

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर जब उद्धव ठाकरे ने निशाना साधा तो एकनाथ शिंदे ने इसका जवाब दिया. इसके बाद पूर्व सीएम ने कहा कि अगर आपका गुरु सूर्य है तो ये सूर्य मणिपुर में क्यों नहीं उगता है?

उद्धव ठाकरे का सीएम शिंदे पर हमला (फोटो- ट्विटर) उद्धव ठाकरे का सीएम शिंदे पर हमला (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मणिपुर नहीं और अमेरिका जाने को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी की. उद्धव मुंबई में शिवसेना के 57वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम का बचाव करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा.  

उद्धव ने कहा, "जब मैंने पीएम के मणिपुर नहीं आने पर टिप्पणी की तो उनके नए गुलाम (सीएम शिंदे) ने कहा कि सूरज की तरफ देखकर मत थूकिए. हमने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका जा रहे हैं, लेकिन मणिपुर नहीं गए. मणिपुर में आग लगी है और प्रधानमंत्री अमेरिका जा रहे हैं. यह कहने के बाद, नया गुलाम नाराज हो गया. उन्होंने (सीएम शिंदे) कहा कि वे सूर्य पर न थूकें. सूर्य कौन है? कैसा सूर्य? आपके अनुसार यदि आपका गुरु सूर्य है तो यह सूर्य मणिपुर में क्यों नहीं उगता?" 

Advertisement

मणिपुर में रहने वाले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल निशिकांत सिंह के एक ट्वीट का हवाला देते हुए उद्धव ने कहा, ''उन्होंने ट्वीट किया है कि मणिपुर स्टेटलेस स्टेट है यानी कानून का शासन खत्म हो गया है और वहां सीरिया, लीबिया, नामीबिया जैसी स्थिति पैदा हो गई है. उन्होंने इसका उदाहरण दिया है कि जब लोगों को कुचला जाता है तो क्या होता है." 

सीएम शिंदे ने किया पलटवार 

वहीं सीएम एकनाथ शिंद ने उद्धव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उद्धव ने प्रधानमंत्री से हिंसा प्रभावित मणिपुर जाने के लिए कहा. क्या मणिपुर, मोदी जी ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक भी कर दिया था. आप उन्हें मणिपुर जाने के लिए क्यों कह रहे हैं? मुख्यमंत्री रहते हुए आप वर्षा (मुंबई में सीएम का आधिकारिक आवास) से राज्य सचिवालय जाने का साहस भी नहीं दिखाया.  

Advertisement

उद्धव ने फडणवीस पर कसा तंज  

उद्धव ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मोदी का अंधभक्त बताया, जिन्हें टीकाकरण की जरूरत है. उन्होंने फडणवीस का एक ऑडियो क्लिप चलाकर कहा कि आज हम यहां इसलिए बैठे हैं क्योंकि मोदीजी ने कोविड की वैक्सीन तैयार की थी.  

शिवसेना (यूबीटी) चीफ ने कहा, "फडणवीस ने कहा कि मोदीजी ने कोविड के लिए टीका तैयार किया था. यदि कोविड का टीका मोदीजी द्वारा तैयार किया गया था, तो बाकी शोधकर्ता क्या कर रहे थे? ऐसे अंधभक्तों और उनके गुरुओं को टीका लगाने की जरूरत है. मुझे लगता है कि उन सभी को परामर्श के लिए एक केंद्र भेजा जाना चाहिए."  

विभाजन के बाद शिवसेना का पहला स्थापना दिवस 

शिवसेना में बीते साल जून में विभाजन के बाद पहली बार दोनों पक्षों ने अपना स्थापना दिवस मनाया. इसलिए दोनों गुटों की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए. चुनाव आयोग द्वारा सीएम शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना बताने के बाद यह पहला स्थापना दिवस समारोह था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement